ACP की बेटी ने पार्किंग कर्मचारी पर चढ़ाई कार, चार दिन बाद केस, पांचवें दिन भी कोई गिरफ्तारी नहीं

ADVERTISEMENT

ACP की बेटी ने पार्किंग कर्मचारी पर चढ़ाई कार, चार दिन बाद केस, पांचवें दिन भी कोई गिरफ्तारी नहीं
social share
google news

Delhi Crime News: राजधानी नई दिल्ली के साकेत मॉल की पार्किंग में तैनात एक कर्मचारी के पैरों पर दिल्ली पुलिस के एक ACP की बेटी ने कार चढ़ा दी. अगर कार का संतुलन और बिगड़ता तो कर्मचारी की जान भी जा सकती थी. फिलहाल पुलिस ने आरोपी लड़की के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है.

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, मामला 16 अक्टूबर की देर रात का है जब 34 साल की युवती मॉल में पार्टी के बाद अपनी कार लेकर पार्किंग से निकल रही थी. तभी उसने पार्किंग कर्मचारी के पैर पर कार चढ़ा दी. पार्किंग स्टाफ ने ये सब देखा तो युवती को पकड़ लिया. लेकिन ACP साहब की बेटी होने के कारण मामले को सुलझा लिया गया और घायल पार्किंग कर्मचारी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया.

जानकारी के मुताबिक, जिस एसीपी की बेटी ने ये पार्किंग कर्मचारी के पैर पर गाड़ी चढ़ाई, उनकी पोस्टिंग भी साउथ दिल्ली में ही है. मामला साकेत थाने का होने के कारण पुलिस ने इसे 4 दिन तक रफा-दफा करने की कोशिश की. लेकिन जब मामला मीडिया में आया तो 20 अक्टूबर को पुलिस ने आरोपी के खिलाफ IPC की धारा 279 और 337 के तहत केस दर्ज कर लिया. फिर भी अभी तक आरोपी महिला ड्राइवर को गिरफ्तार नहीं किया गया है.

ADVERTISEMENT

डीसीपी चंदन चौधरी ने बताया कि पीड़ित ने जब बयान दर्ज कराया तो पुलिस ने तुरंत केस दर्ज किया है. फिलहाल मामले की जांच जारी है. पुलिस के पास इस हादसे की सीसीटीवी फुटेज भी है जिसमें यह पूरा हादसा होते हुए नजर आ रहा है. एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, हादसे के समय एसीपी की बेटी शराब के नशे में थी. बावजूद उसके पुलिस ने आरोपी का मेडिकल नहीं करवाया.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜