राजस्थान में भाजपा नेता की हत्या करने वाला आरोपी आगरा से गिरफ्तार, दरोगा बनने की कर रहा था तैयारी

ADVERTISEMENT

राजस्थान में भाजपा नेता की हत्या करने वाला आरोपी आगरा से गिरफ्तार, दरोगा बनने की कर रहा था तैयारी
Crime Tak
social share
google news

Crime News: राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता की हत्या के मामले वांछित आरोपी को उत्तर प्रदेश के आगरा से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर पचास हजार रुपये का इनामी घोषित किया था। पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि आरोपी कृष्णा उर्फ करतार यहां सदर क्षेत्र में अपनी प्रेमिका के साथ रह रहा था और भरतपुर में उसके ऊपर सात मुकदमे दर्ज हैं।

टोल प्लाजा पर हत्या कर दी गई

पुलिस ने बताया कि राजस्थान स्पेशल टास्क फोर्स (राजस्थान एसटीएफ) की टीम ने उसे बुधवार रात गिरफ्तार किया. क्षेत्र अधिकारी (सीओ) एसटीएफ उदय प्रताप सिंह ने बताया कि 12 जुलाई को भरतपुर के हलैना थाना क्षेत्र में अमोली टोल प्लाजा के पास पुलिस हिरासत में भाजपा नेता कुलदीप उर्फ कुमारदीप जगीना की हत्या कर दी गई थी. उन्होंने बताया कि हत्याकांड में भरतपुर के चिकसाना के हथानी निवासी कृष्ण उर्फ करतार ने बदमाशों को हथियार उपलब्ध कराये थे और वह भी इस हत्याकांड में आरोपी था.

दो आधारों पर गिरफ्तार किया गया

सिंह ने बताया कि भरतपुर पुलिस ने उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. उन्होंने बताया कि उसके पास से एक पिस्तौल, कारतूस, एक कार, दो आधार कार्ड, पैन कार्ड और मोबाइल फोन बरामद किया गया है. आरोपी के खिलाफ सदर थाने में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

ADVERTISEMENT

इंस्पेक्टर भर्ती की तैयारी कर रहा है

एसटीएफ इंस्पेक्टर यतेंद्र शर्मा ने मीडिया को दिए बयान में कहा कि आरोपी ने पूछताछ में कई खुलासे किए हैं. उसने डेढ़ साल पहले अपनी प्रेमिका से मंदिर में शादी कर ली थी और खुद बिहार में इंस्पेक्टर भर्ती की तैयारी कर रहा था. हाल ही में उनका नाम सदर इलाके में स्थित एक सुनार की दुकान से रंगदारी मांगने का आरोप लगा था. उसने पीतल को सोना बताकर दुकानदार को बेच दिया था। इस मामले में पुलिस को शिकायत मिली थी, जिसकी जांच के दौरान कृष्णा का नाम सामने आया था.

 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜