सुरेश रैना के बुआ-फूफा की हत्या मामले में आरोपी को एनकाउंटर में मार गिराया गया
UP NEWS: पुलिस ने शनिवार को एनकाउंटर (Enconter) में राशिद उर्फ सिपहिया उर्फ चलता फिरता नामक आरोपी को ढेर कर दिया है
ADVERTISEMENT
UP NEWS: पुलिस ने शनिवार को एनकाउंटर (Enconter) में राशिद उर्फ सिपहिया उर्फ चलता फिरता नामक आरोपी को ढेर कर दिया है, जिसने पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना (Former cricketer Suresh Raina) के बुआ-फूफा और उनके परिवार के अन्य सदस्यों की हत्या की थी. आरोपी राशिद उर्फ सिपहिया उर्फ चलता फिरता पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था.
पुलिस को आरोपी से एक रिवाल्वर, एक तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. एनकाउंटर में एक पुलिसकर्मी को भी गोली लग गई है.
शाहपुर थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि राशिद उर्फ सिपहिया उर्फ चलता फिरता शाहपुर थाना क्षेत्र में किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में आ रहा है, जो पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना के बुआ-फूफा और उनके परिवार के अन्य सदस्यों की हत्या से जुड़ा हुआ था. इसके बाद पुलिस राशिद और उसके साथियों की तलाश में जुट गई थी। पुलिस ने एनकाउंटर में राशिद को ढेर कर दिया है.
ADVERTISEMENT
शाहपुर पुलिस ने एसओजी मुजफ्फरनगर के साथ मिलकर क्षेत्र में चेकिंग अभियान शुरू किया था. चेकिंग के दौरान साहडूडी रोड पर पुलिस ने बाइक सवार दो लोगों को रुकने के लिए इशारा किया. लेकिन बाइक सवारों ने रुकने के बजाय पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी और गन्ने के खेत में भाग गए.
पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी करते हुए उन पर फायरिंग की। इस दौरान मुरादाबाद के रहने वाले राशिद नाम के व्यक्ति को पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया. शाहपुर थानाध्यक्ष बबलू कुमारू भी बदमाशों की गोलियों से मुठभेड़ में घायल हो गए. हालांकि, उनके साथी पुलिस को बदमाशों ने चकमा देकर भाग जाने का मौका दिया,. पुलिस ने मौके से बाइक, एक रिवाल्वर, एक अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT