'हुडा' में 70 करोड़ का घोटाला! हरियाणा, पंजाब और हिमाचल की 18 जगहों पर ईडी की रेड

ADVERTISEMENT

'हुडा' में 70 करोड़ का घोटाला! हरियाणा, पंजाब और हिमाचल की 18 जगहों पर ईडी की रेड
Crime Tak
social share
google news

ED News: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कई टीमों ने मंगलवार सुबह हरियाणा और हिमाचल के कई जिलों में छापेमारी की. यह छापेमारी हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (हुडा) में कथित फर्जी रिफंड घोटाले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले के तहत की जा रही है। ईडी की टीमें चंडीगढ़, मोहाली और पंचकुला और हिमाचल प्रदेश में भी छापेमारी कर रही हैं.

उन्होंने कहा कि संघीय जांच एजेंसी के अधिकारी इन शहरों में लगभग 18 परिसरों की तलाशी ले रहे हैं। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में भी एक स्थान पर छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है।

सूत्रों ने बताया कि जांच धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत दर्ज ईडी के एक मामले से संबंधित है जो हुडा में कथित 70 करोड़ रुपये के फर्जी रिफंड घोटाले से जुड़ा है। हुडा को अब ‘हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण’ के नाम से जाना जाता है। हुडा के कम से कम छह अधिकारियों की भूमिका एजेंसी की जांच के दायरे में है।

ADVERTISEMENT

(PTI)

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜