अमेरिका में मिलीं तमिलनाडु से चोरी की गई तीन प्राचीन मूर्तियां, 60 साल पहले हुई थी चोरी
Tamil Nadu News: अमेरिका के म्यूज़ियम में मिली तमिलनाडु से चोरी की गई तीन प्राचीन मूर्तियां
ADVERTISEMENT
Tamil Nadu: तमिलनाडु के कुंभकोणम में एक मंदिर से चुराई गईं तीन प्राचीन मूर्तियां अमेरिका के म्यूज़ियम में मिली हैं। इनमें कलिंगनार्थन कृष्ण की मूर्ति भी शामिल है। CID ने बताया कि कलिंगनार्थन कृष्ण, विष्णु और श्रीदेवी की कांस्य प्रतिमाओं को कुंभकोणम में सुंदरा पेरुमलकोविल गांव के अरुलमिगु सौंदराराजा पेरुमाली मंदिर से चुराया गया था। पुलिस ने बताया कि करीब 60 साल पहले मंदिर में कलिंगनार्थन कृष्ण, विष्णु और श्रीदेवी की मूर्तियों के स्थान पर उनकी नकली मूर्तियां रख दी गई थीं और इतने सालों तक इस पर किसी का भी ध्यान नहीं गया।
मूर्ति इकाई के डीजीपी के. जयंत मुरली ने कहा कि जांच के बाद यह साबित हुआ है कि मूर्तियां अमेरिका में नीलामी घरों में हैं और इकाई ने तीनों मूर्तियों को तमिलनाडु वापस लाने के लिए कागजात जमा कराए हैं। एक विज्ञप्ति में यहां बताया गया है कि कलिंगनार्थन कृष्ण की मूर्ति अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में स्थित ‘एशियन आर्ट म्यूज़ियम’ में मिली है जबकि विष्णु की मूर्ति टेक्सास के ‘किमबेल आर्ट म्यूज़ियम’ में और श्रीदेवी की मूर्ति फ्लोरिडा के ‘हिल्स ऑक्शन हाउस’ में मिली है।
ADVERTISEMENT