नहाते समय झील में डूबने से 5 बच्चों की मौत, 2 को बचाने में 3 और की गई जान
गुजरात से एक दर्दनाक मामला सामने आया है जहां बोटाद के कृष्णा झील में तैरते वक्त एक दूसरे को बचाने की जद्दोदहद में पांच बच्चे डूब गए. झील में नहाते वक्त दो बच्चे डूबने लगे जिन्हें बचाने के लिए साइड में खड़े तीन बच्चों ने भी छलांग लगा दी.
ADVERTISEMENT
गुजरात से एक दर्दनाक मामला सामने आया है जहां बोटाद के कृष्णा झील में तैरते वक्त एक दूसरे को बचाने की जद्दोदहद में पांच बच्चे डूब गए. झील में नहाते वक्त दो बच्चे डूबने लगे जिन्हें बचाने के लिए साइड में खड़े तीन बच्चों ने भी छलांग लगा दी.
गुजरात के बोटाद शहर में शनिवार को कृष्णा झील में तैरने के दौरान डूबने से पांच बच्चों की मौत हो गई. सभी की उम्र 16 से 17 साल बताई जा रही है. पुलिस को घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत मौके पर आ गई और रेस्क्यू टीम के साथ तुरंत बच्चों को ढूंढना चालू कर दिया.
जानकारी के मुताबिक दो बच्चे अपने दादा के साथ बोटाद झील देखने पहुंचे. झील पर आते ही दोनों बच्चों ने नहाने की जिद शुरु कर दी. जिद के चलते दादा ने बच्चों को नहाने की इजाजत दे दी. उसके बाद दोनों बच्चे झील में नहाने चले गए.
ADVERTISEMENT
दरअसल, नहाते वक्त अचानक बच्चे गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे. बच्चों को डूबता देख पास में खड़े तीन बच्चों ने भी बचाने के मकसद से गहरे पानी में छलांग लगा दी. लिहाजा वो तीनों बच्चे भी डूब गए.
बोटाद के एसपी किशोर बलोलिया ने कहा कि घटना की सूचना शाम साढ़े चार बजे मिली. जिसके बाद मौके पर एक रेक्क्यू टीम पहुंची. 45 मिनट सर्च ऑपरेशन चला. झील में डूबने वाले पांचों बच्चों के शव निकाल लिए गए है और उनको पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. एसपी ने ये भी कहा की घटना की जानकारी दादा से भी ला जा रही है.
ADVERTISEMENT
आस पास के लोगों के मुताबिक जिस जगह ये घटना हुई वहां काफी लोग नहाने आते है. घटना से लोगों में डर का माहौल है. लोगों ने प्रशासन से झील में बचाव के सही उपाय करने को कहा है, जंजीरे लगाने की भी मांग करी है.
ADVERTISEMENT
ये खबर Crime Tak के साथ इंटर्नशिप कर रहे गिरीश कुमार अंशुल ने लिखी है.
ADVERTISEMENT