चोरी के शक में 23 साल की लड़की की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई

ADVERTISEMENT

चोरी के शक में 23 साल की लड़की की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई
23-year-old girl brutally beaten to death on suspicion of theft
social share
google news

Crime News: गाजियाबाद के क्रासिंग थाना क्षेत्र के सिद्धार्थ विहार इलाके में चोरी के शक में 23 साल की एक लड़की की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. मारपीट की आवाज घर से बाहर न जाए इसके लिए घर में तेज आवाज में डीजे बजाया गया। हालांकि घर से मारपीट की आवाज व शोर सुनकर मोहल्ले के लोगों ने यहां किसी अप्रिय घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने मौके से बच्ची की लाश बरामद की. मृतक लड़की दो साल पहले अपने रिश्तेदारी में यहां जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने आई थी. जहां उसके रिश्तेदार के करीब 4 लाख के जेवर व कुछ नकदी चोरी हो गई. रिश्तेदार द्वारा उस पर शक जताया गया और बीती रात उसे बुलाया गया जहां चोरी के संबंध में उससे पूछताछ की गई और मारपीट की गई। लाठी-डंडों और प्लास्टिक के पाइप से पीट-पीटकर हत्या कर दी.

जानकारी के अनुसार थाना चौराहा क्षेत्र के सिद्धार्थ विहार क्षेत्र में रहने वाले रमेश नाम के 40 वर्षीय व्यक्ति ने अपने घर पर छोटे बेटे के जन्मदिन की पार्टी आयोजित की थी. जिसमें इस बर्थडे में रमेश की पत्नी हिना के घरवाले भी शामिल हुए. रमेश व उसकी पत्नी व रिश्तेदार मूल रूप से यूपी के सहारनपुर के रहने वाले हैं. और यहां आयोजित बर्थडे पार्टी के दौरान 2 दिन पहले घर से करीब 4 लाख के जेवर और कुछ कैश गायब हो गया था. रमेश ने स्थानीय पुलिस को सूचना देने के बजाय शक के आधार पर खुद ही आरोपियों की पहचान कर सामान बरामद करने के प्रयास शुरू कर दिए. पहले उसने शक के आधार पर अपनी पत्नी हिना के साथ मारपीट की और पूछताछ की और फिर शक के आधार पर उसने अपनी पत्नी हिना के भाई की पत्नी (सालेज) की बहन सबीना को पूछताछ के लिए बुलाया। 23 वर्षीय सबीना आज सुबह एक ड्राइवर और अपनी मौसी की बेटी को लेकर यहां क्रासिंग थाने के सिद्धार्थ विहार इलाके में पहुंची थी. रमेश ने चोरी के संदेह में अपने दो मंजिला घर में सबीना और उसके साथ चल रहे ड्राइवर और उसके चचेरे भाई से पूछताछ और मारपीट शुरू कर दी। घर में सुबह से ही तेज आवाज में डीजे बजाया जा रहा था कि पिटाई की आवाज घर से बाहर न जाए। तेज आवाज में डीजे बजाकर बच्ची को बेरहमी से पीटा और चोरी के बारे में पूछताछ की।

रमेश द्वारा हिना के रिश्तेदारों के साथ आई उसके 23 वर्षीय देवर की पत्नी सबीना को भी रमेश ने बेरहमी से पीटा, जिसमें 23 वर्षीय सबीना की मौत हो गई. डीजे की तेज आवाज व घर से मारपीट की आवाज आ रही थी, इस मामले की सूचना मोहल्ले के लोगों ने किसी अनहोनी की आशंका पर स्थानीय पुलिस को दी. जिसके बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। जहां 23 वर्षीय युवती सबीना का शव पड़ा मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवती के शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं दो अन्य घायल चालक व एक अन्य बच्ची को इलाज के लिए भेजा गया है. पुलिस ने मौके से घटना में प्रयुक्त लाठियां और पाइप बरामद किया है और हत्यारोपी रमेश और उसकी पत्नी हिना समेत कुल 8 आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜