ब्रा और पैंटी में 1.72 करोड़ का सोना रखकर ला रही थीं, इस एक गलती से पकड़ में आया, देखें VIDEO
Hyderabad Gold sumggling: हैदराबाद (Hyderabad) कस्टम टीम (Custom Department) ने सोने की तस्करी के आरोप में तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है.
ADVERTISEMENT
Hyderabad Gold sumggling: हैदराबाद (Hyderabad) कस्टम टीम (Custom Department) ने सोने की तस्करी के आरोप में तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है. जब्त सोने की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 1.72 करोड़ रुपये बताई जा रही है. एयरपोर्ट पर कस्टम टीम ने एक महिला यात्री को चेकिंग के लिए रोका. तलाशी लेने पर पता चला महिला ने अपनी ब्रा और पैंटी में सोना छिपा रखा था. इसके अलावा सीमा शुल्क विभाग की टीम ने दुबई से आ रहे दो लोगों के पास से करीब 855 ग्राम सोना भी जब्त किया है.
जानकारी के अनुसार कस्टम टीम को लगातार सोने की तस्करी की जानकारी मिल रही थी. विभागीय अधिकारियों के मुताबिक हैदराबाद एयरपोर्ट पर एक महिला यात्री को चेकिंग के लिए रोका गया. तलाशी के दौरान उसके पास से सोना बरामद हुआ. महिला के हेयरबैंड में ब्रा और पैंटी में सोने छुपाया हुआ था.
The Hyderabad customs has intercepted 3 female passengers who are arriving from dubai in EK-526. The passengers are trying to smuggle the gold by concealing it in undergarments in paste form and in 24karat chains. seized gold is weighing about 3283gms, valued at Rs.1.72 crores pic.twitter.com/wxCjrYkwo0
— Hyderabad Customs (@hydcus) October 8, 2022
कस्टम विभाग की टीम ने इस महिला के पास से करीब 234 ग्राम सोना जब्त किया है. यह महिला यात्री दुबई से फ्लाइट से हैदराबाद आई थी. तलाशी के बाद दो और महिला संदिग्ध मिलीं. इनके पास से भी सोना बरामद हुआ है. इन तीनों महिला यात्रियों ने पैंटी और ब्रा के अंदर सोना छिपा रखा था. तीनों दुबई से तस्करी कर भारत में सोना ला रहे थे.
ADVERTISEMENT