रोहतास के ओवरब्रिज में फंसे 11 साल के बच्चे की मौत, 2 दिन से था लापता, रेस्क्यू के बाद नहीं बची जान
Bihar Child Death: रोहतास के सोन नदी पर बने पुल के पिलर और स्लैब के बीच एक 11 साल का बच्चा फंस गया था।
ADVERTISEMENT

Bihar Child Death: नासरीगंज इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। करीब 21 घंटे बीत जाने के बाद भी अभी तक बच्चा को सकुशल नहीं निकाला जा सका। जब बच्चे को बाहर निकाला गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पिलर नम्बर एक के बीचों बीच एक 12 वर्षीय बालक के फंस जाने से अफरा तफरी मच गई थी।
12 साल का शत्रुध्न खिरिआवं गांव का सहने वाला था। बच्चे के पिता ने बताया कि उनका पुत्र दो मानसिक रूप से विक्षिप्त था। दिनों से लापता था जिसकी खोजबीन की जा रही थी। आज दोपहर बाद उक्त पुल से एक महिला ने उक्त बालक को रोते हुए उक्त पुल के पाए में फंसे देख स्वजनों को सूचित किया।
रेस्क्यू के लिए एनडीआरएफ की टीम को भी बुलाई गई थी। एनडीआरफ और जिला प्रशासन की लाख कोशिशों के बाद भी बच्चे की जान नहीं बचाई जा सकी। सूचना मिलने के बाद बीडीओ मोहम्मद जफ़र इमाम, सीओ अमित कुमार, थानाध्यक्ष सुधीर कुमार समेत भारी संख्या में पुलिस बल, जनप्रतिनिधि और ग्रामीण पहुंचे।
ADVERTISEMENT