बहन ने लव मैरिज की थी, साले ने जीजा के साथ मैगी खाई, फिर गला रेत दिया, लाश को घसीटकर ले गया, देखते रह गए लोग

ADVERTISEMENT

 बहन ने लव मैरिज की थी, साले ने जीजा के साथ मैगी खाई, फिर गला रेत दिया, लाश को घसीटकर ले गया, देखते रह गए लोग
social share
google news

UP News: इटावा रेलवे स्टेशन का मुख्य द्वार, जहां हर दिन सैकड़ों यात्री अपने सफर की शुरुआत करते हैं, शनिवार को एक भयानक घटना का गवाह बना. स्टेशन के पास एक चाय की दुकान पर बैठे मोनू की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.

जीजा की साजिश, प्रेम कहानी का काला सच

मोनू, जो कभी जितेंद्र मौर्या की नर्सरी में काम करता था, अपने जीजा जितेंद्र के बुलावे पर रेलवे स्टेशन के पास चाय-मैगी खाने गया था. लेकिन यह मुलाकात साधारण नहीं थी. जीजा जितेंद्र मौर्या ने मोनू को एक साजिश के तहत वहां बुलाया था. इस साजिश की जड़ें एक डेढ़ साल पुरानी प्रेम कहानी में छिपी थीं, जब मोनू को जितेंद्र की बहन से प्यार हो गया और दोनों ने शादी कर ली थी. लेकिन मोनू के परिवार को यह रिश्ता पसंद नहीं आया, और मामला कोर्ट तक पहुंच गया. कोर्ट ने शादी को अवैध घोषित कर दिया क्योंकि लड़की नाबालिग पाई गई थी. इसके बाद से ही मोनू और जितेंद्र के बीच तनाव बढ़ गया था.

चाय-मैगी के बहाने मौत का जाल

शनिवार की दोपहर, जितेंद्र ने मोनू को चाय-मैगी का बहाना देकर बुलाया और पहले से रची गई योजना के तहत उस पर चाकू से कई वार किए. यह घटना रेलवे स्टेशन के मुख्य गेट और जीआरपी थाने से मात्र 20 कदम की दूरी पर हुई, जहां भीड़भाड़ के बीच जितेंद्र ने अपने साले को चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया. वारदात के तुरंत बाद पुलिस ने जितेंद्र को गिरफ्तार कर लिया.

ADVERTISEMENT

हत्या से हड़कंप: जांच में जुटी पुलिस

घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी समेत सभी आला अधिकारी और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. इस हत्या ने इटावा रेलवे स्टेशन पर हड़कंप मचा दिया है और पूरे इलाके में जीजा-साले की इस खतरनाक प्रेम कहानी की चर्चा गर्म है. इस घटना ने न सिर्फ स्टेशन पर आने-जाने वाले लोगों को झकझोर कर रख दिया है, बल्कि एक बार फिर यह साबित कर दिया कि प्यार में पनपी दुश्मनी किस हद तक खतरनाक हो सकती है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜