चुनावी ड्यूटी पर मिर्जापुर आए 9 होमगार्ड की भीषण गर्मी से मौत,16 का ट्रामा में चल रहा इलाज

ADVERTISEMENT

चुनावी ड्यूटी पर मिर्जापुर आए 9 होमगार्ड की भीषण गर्मी से मौत,16 का ट्रामा में चल रहा इलाज
social share
google news

UP News:  लोकसभा चुनाव अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है. कल यानी 1 जून को सातवें और अंतिम चरण का मतदान होना है. इस बीच मिर्जापुर में भीषण गर्मी और लू के चलते चुनाव ड्यूटी पर तैनात 9 होमगार्डों की मौत हो गई. वहीं, तबीयत बिगड़ने पर 16 होमगार्डों को इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. ये सभी होमगार्ड सातवें चरण के मतदान के लिए ड्यूटी पर थे.

9 होमगार्ड की भीषण गर्मी से मौत

बताया जा रहा है कि मृतक पोलिंग पार्टी के लिए रवाना होने की बजाय पॉलिटेक्निक ग्राउंड पहुंच गए थे. तबीयत खराब होने पर उन्हें ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां पांच होमगार्डों की मौत हो गई. दरअसल, उत्तर भारत में गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. कई जगहों पर तापमान 51 डिग्री से ऊपर चला गया है. इसके चलते अब तक कई दर्जन लोगों की जान जा चुकी है। मिर्जापुर के तापमान की बात करें तो शुक्रवार को जिले का अधिकतम तापमान 47 डिग्री दर्ज किया गया. इस बीच शुक्रवार को चिलचिलाती धूप में तबीयत बिगड़ने से ड्यूटी पर तैनात एक होमगार्ड की मौत हो गई.

आपको बता दें कि इससे पहले भी देशभर में बढ़ती गर्मी और लू के कारण कई दर्जन लोगों की मौत हो चुकी है. मिर्जापुर से पहले भीषण गर्मी के कारण 43 लोगों की मौत हो चुकी है. बिहार में गर्मी के कारण 32 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं, ओडिशा में भी गर्मी के कारण 10 लोगों की जान जा चुकी है. बिहार में गर्मी के कारण 32 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें से औरंगाबाद में 17, आरा में छह, गया और रोहतास में तीन-तीन, बक्सर में दो और पटना में एक व्यक्ति की मौत हुई है। ओडिशा के राउरकेला में 10 लोगों की मौत हुई है.

ADVERTISEMENT

इसके अलावा झारखंड के पलामू जिले में पिछले 24 घंटे के दौरान 5 लोगों की मौत हो गई. वहीं, ओडिशा में 10 और राजस्थान में 5 और उत्तर प्रदेश में 1 व्यक्ति की जान चली गई. इससे पहले बिहार के दरभंगा के 40 वर्षीय व्यक्ति की दिल्ली में लू लगने से मौत हो गई थी. उनके शरीर का तापमान सामान्य से लगभग 10 डिग्री अधिक, 108 डिग्री फारेनहाइट तक बढ़ जाने के कारण उनके कई अंगों के काम करना बंद कर देने से उनकी मृत्यु हो गई.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜