रेप की कोशिश के दौरान महिला ने हाथ में काटा था, पुलिस ने 200 सीसीटीवी खंगाला, घाव के निशान से पकड़ा गया आरोपी आकिब
Kanpur News: महिला को धक्का देकर सड़क पर गिरा दिया और उसके साथ रेप करने की कोशिश की. महिला ने शोर मचाना शुरू कर दिया और आरोपी के हाथ पर काट लिया. इसके बाद हमलावर डर गया और वहां से भाग गया.
ADVERTISEMENT
Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर में खरीदारी करके लौट रही एक महिला से रेप की कोशिश की गई. आरोप के मुताबिक महिला पर हमला किया गया और उसके साथ रेप की कोशिश की गई. पुलिस ने 2 किलोमीटर के दायरे में 200 सीसीटीवी कैमरे खंगाले, तब जाकर आरोपियों की पहचान हो सकी. आरोपी की पहचान उसके हाथ पर चोट के निशान से हुई. घटना के पांच दिन बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
महिला ने हाथ में काटा था
ये घटना 14 मई की रात की है. रात करीब नौ बजे रावतपुर क्षेत्र में एक महिला खरीदारी कर घर लौट रही थी. नमक फैक्ट्री चौराहे के पास एक युवक ने उन पर हमला कर दिया. हमलावर ने उसे धक्का देकर सड़क पर गिरा दिया और उसके साथ रेप करने की कोशिश की. महिला ने शोर मचाना शुरू कर दिया और आरोपी के हाथ पर काट लिया. इसके बाद हमलावर डर गया और वहां से भाग गया.
200 सीसीटीवी कैमरों की जांच
इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. ये वीडियो बेहद परेशान करने वाला है. घटना के दो दिन बाद जब वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस ने 2 किलोमीटर के दायरे में लगे 200 सीसीटीवी कैमरों की जांच की. युवक के हुलिए के आधार पर 5 लोगों से पूछताछ की गई.
ADVERTISEMENT
घाव के निशान से पकड़ा गया आरोपी
डीसीपी विजय कुमार ने बताया कि जिन 5 लोगों से पूछताछ की गई, उनमें एक का नाम आकिब था. आकिब ने पहले तो कुछ नहीं बताया. पुलिस ने उसका हाथ देखा, जहां काटने के निशान थे. पुलिस ने जब इस निशान के बारे में पूछा तो आकिब कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका. इसके बाद पुलिस ने पीड़िता को बुलाया और दोबारा पूछताछ की. तब महिला ने आरोपी के हाथ पर काटने की बात बताई. इसके बाद पुलिस ने आकिब से दोबारा पूछताछ की तो उसने सबकुछ कबूल कर लिया. आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह नशे में था.
पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले से ही 4 मामले चल रहे हैं. पुलिस ने आरोपी का एक बैग भी बरामद किया जिसमें एक पिस्तौल और दो अश्लील तस्वीरें मिलीं. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या आरोपी ने किसी अन्य महिला पर हमला किया था.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT