'भाजपा को वोट दिया तो अदनान ने युवराज को मार दी गोली', पुलिस ने बताया ये चौंकाने वाला सच!
Hardoi: मृतक के परिवार का आरोप है कि उनके बेटे की हत्या इसलिए की गई क्योंकि उसने भाजपा को वोट दिया था. परिवार का कहना है कि अदनान नाम के शख्स ने युवराज की गोली मारकर हत्या की है.
ADVERTISEMENT
Up News: उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस टीम ने हत्या के आरोपी और उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल मामले में आगे की जांच जारी है.
BJP को वोट दिया तो मार दी गोली?
मृतक के परिवार का आरोप है कि उनके बेटे की हत्या इसलिए की गई क्योंकि उसने भाजपा को वोट दिया था. परिवार का कहना है कि अदनान नाम के शख्स ने युवराज की गोली मारकर हत्या की है. हालांकि पुलिस का कहना है कि यह घटना किसी लड़की से बात करने को लेकर हुए विवाद का नतीजा है.
हरदोई में युवराज की हत्या के बाद बवाल
पुलिस पीड़ित परिवार के आरोप को झूठा बता रही है और मामले की जांच कर रही है. घटना हरदोई के पाली थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर मोहल्ले की है. गुरुवार शाम युवराज सिंह उर्फ युवी को अदनान ने गोली मार दी. अचानक हुई इस घटना से कस्बे में हड़कंप मच गया. घायल को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे मेडिकल कॉलेज और फिर लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.
ADVERTISEMENT
मृतक के परिवार का आरोप है कि भाजपा को वोट देने की वजह से अदनान ने युवराज की हत्या की है.घटना के बाद इलाके में गुस्सा है. व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद कर दी थी. लोगों ने मृतक की फोटो के साथ जुलूस निकाला. इस दौरान पथराव भी हुआ.
आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल
पुलिस ने किसी तरह से माहौल को शांत कराया. पुलिस ने बताया कि 31 मई को उन्हें सूचना मिली कि हत्या के आरोपी भरखनी रोड पर सांडी खेड़ा गांव के सड़क किनारे बंद पड़े भट्ठे में छिपे हुए हैं, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने बंद पड़े भट्ठे को चारों तरफ से घेर लिया, लेकिन जैसे ही आरोपियों को यह जानकारी मिली तो उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. इसके बाद पुलिस ने भी आत्मरक्षा में फायरिंग की. इस घटना में कामरान और दो पुलिसकर्मी घायल हो गए.
ADVERTISEMENT
पुलिस मामले की जांच में जुटी
पुलिस ने तीनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। इस दौरान पुलिस ने आरोपियों के चार नाबालिग साथियों को भी गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपियों के पास से 03 अवैध हथियार, कारतूस और 01 मोटरसाइकिल बरामद की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT