पत्नी ने कहा- जीवन भर मकान मालिक के साथ रहूंगी, आहत होकर पति ने दी जान, सुसाइड नोट पर लिखा.. जिसे हर रात किया सहन

ADVERTISEMENT

पत्नी ने कहा- जीवन भर मकान मालिक के साथ रहूंगी, आहत होकर पति ने दी जान, सुसाइड नोट पर लिखा.. जिसे हर रात किया सहन
social share
google news

UP News: उत्तर प्रदेश के एटा जिले में एक शिक्षक ने अपनी पत्नी के व्यवहार से दुखी होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. शिक्षक को उसकी पत्नी की हरकतों और उसके भाई द्वारा की गई बदतमीजी से गहरा आघात पहुंचा था. आत्महत्या से पहले शिक्षक ने तीन पन्नों का सुसाइड नोट लिखा, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है. पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

पत्नी की करतूतों से आहत टीचर ने दी जान

यह घटना थाना मिरहची क्षेत्र के गांव नयाबांस की है, जहां निधौली कलां ब्लॉक के जयसिंहपुर स्थित कम्पोजिट विद्यालय में सहायक अध्यापक रहे 30 वर्षीय राजीव कुमार उर्फ ​​राजू ने शुक्रवार को आत्महत्या कर ली. राजीव ने अपने सुसाइड नोट में अपनी पत्नी और साले पर गाली-गलौज और मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है.

तीन पेज के सुसाइड नोट में लिखा वो दर्द

सुसाइड नोट में राजीव ने अपनी मां के लिए लिखा कि उसकी संपत्ति का कोई हिस्सा उसकी पत्नी को न दिया जाए. उसने अपनी मौत के लिए पत्नी रुचि को जिम्मेदार ठहराया, जो उसे बहुत परेशान करती थी. उसने बताया कि पिछले महीने 24 तारीख को उसकी पत्नी ने उससे बहुत बुरा व्यवहार किया और जब उसने इसका विरोध किया, तो उसने अपने छोटे भाई शुभम को फोन किया, जिसने फोन पर उसे गालियां दीं और अपमानित किया. राजीव ने यह भी लिखा कि गुरुवार को मकान मालिक के साथ मिलकर उसकी पत्नी ने उसकी बेइज्जती की.

ADVERTISEMENT

तीन पेज के सुसाइड नोट में लिखा वो दर्द

राजीव ने आगे लिखा कि जब उसने अपनी पत्नी से मकान खाली करने और किसी अन्य जगह पर रहने की बात कही, तो उसकी पत्नी ने मना कर दिया और कहा कि वह जीवन भर मकान मालिक के साथ ही रहेगी. उसने अपनी मौत के लिए पत्नी रुचि, साला शुभम और सास सुषमा देवी को जिम्मेदार ठहराया. अपनी मां के नाम संदेश में उसने कहा कि उसकी संपत्ति का कोई हिस्सा उसकी पत्नी और बच्चों को न दिया जाए.

राजीव की शादी 10 साल पहले रुचि से हुई थी और उनके एक बेटा और एक बेटी हैं. रुचि भी निधौली कलां ब्लॉक के नरहुली स्थित प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका है. दोनों शहर के वनगांव में वीरपाल सिंह तोमर के मकान में किराए पर रह रहे थे. सीओ सदर अमित कुमार राय ने बताया कि सुसाइड नोट में राजीव ने पत्नी और ससुराल पक्ष से प्रताड़ित किए जाने की बात लिखी है.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜