चुनाव खत्म होते ही यूपी में एनकाउंटर, जौनपुर में पत्रकार आशुतोष मिश्रा का मर्डर करने वाला प्रिंस ढेर

ADVERTISEMENT

चुनाव खत्म होते ही यूपी में एनकाउंटर, जौनपुर में पत्रकार आशुतोष मिश्रा का मर्डर करने वाला प्रिंस ढेर
social share
google news

UP News: लोकसभा चुनाव खत्म होते ही यूपी में एक पुलिस मुठभेड़ हुई, जिसमें एक लाख रुपये का इनामी बदमाश प्रशांत उर्फ प्रिंस मारा गया. जौनपुर पुलिस को यह सफलता मिली. मारा गया बदमाश प्रशांत लूट और हत्या जैसी कई गंभीर वारदातों में शामिल था. उसने जौनपुर, आजमगढ़, और अयोध्या जनपद समेत महाराष्ट्र में भी अपराध किए थे. प्रिंस के पास से बरामद पिस्तौल वही है जिससे आशुतोष मिश्रा को गोली मारी गई थी.

पत्रकार का मर्डर करने वाला एनकाउंटर में ढेर

गौरतलब है कि बीते 13 मई को दिनदहाड़े जौनपुर के शाहगंज में आशुतोष श्रीवास्तव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में शाहगंज थाने में गो तस्कर जमीरुद्दीन और हाशिम समेत चार लोगों पर FIR दर्ज करवाई थी. फिर घर वालों ने आरोप लगाया कि इलाके की तालाब की जमीन को पाट कर मदरसा बनाए जाने का आशुतोष विरोध कर रहे थे, जिसको लेकर उन्हें धमकी मिल रही थी और इसी में मदरसा समिति से जुड़े लोगों ने आशुतोष की हत्या करवा दी.

कई संगीन वारदातों में था Wanted

आशुतोष हत्याकांड में पुलिस ने शूटरों की तलाश की और 5 जून की सुबह जौनपुर के खेतासराय थाना क्षेत्र में एक लाख के इनामी प्रशांत सिंह उर्फ प्रिंस को पुलिस मुठभेड़ में मार गिराया. शूटर प्रशांत सिंह जौनपुर का ही रहने वाला था. वह जौनपुर व आसपास के इलाकों में भाड़े पर हत्या और डकैती जैसी कई सनसनीखेज घटनाओं को अंजाम दे चुका था. प्रशांत सिंह का साथी सतीश सिंह को 2 साल पहले ही पुलिस मुठभेड़ में मारा गया था, वहीं उसके साथी कल्लू फौजी ने दिल्ली में सरेंडर कर दिया था.

ADVERTISEMENT

एसपी अजय पाल शर्मा ने बताया कि मारा गया बदमाश 7 साल से ज्यादा समय से फरार चल रहा था. वह सरायख्वाजा थाने का हिस्ट्रीशीटर बदमाश था. आशुतोष हत्याकांड को भी इसी बदमाश ने अंजाम दिया था। मारे गए बदमाश के पास से दो हथियार भी बरामद हुए हैं.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜