मुस्लिम डॉक्टर ने अमन दीक्षित बन हिंदू महिला से की 5वीं शादी, दोस्तों से कराया गैंगरेप, कांड करने वाले डॉ अहबर की कहानी गजब है
UP News: पुलिस की गिरफ्त में खड़ा यह शख्स देखने में मासूम लग सकता है, मगर इसके आरोपों ने सहारनपुर में हड़कंप मचा दिया है. इस शख्स का नाम डॉ. अहबर हुसैन है, जो सहारनपुर के थाना गंगोह क्षेत्र के मोहल्ला कोटला का निवासी है.
ADVERTISEMENT
UP News: पुलिस की गिरफ्त में खड़ा यह शख्स देखने में मासूम लग सकता है, मगर इसके आरोपों ने सहारनपुर में हड़कंप मचा दिया है. इस शख्स का नाम डॉ. अहबर हुसैन है, जो सहारनपुर के थाना गंगोह क्षेत्र के मोहल्ला कोटला का निवासी है. लेकिन इसका एक और नाम भी है - अमन दीक्षित. आरोप है कि इसने अपना नाम अमन दीक्षित रखा और पश्चिम बंगाल की रहने वाली युवती को प्रेम-प्रसंग में फंसाकर उससे शादी कर ली.
4-5 निकाह कर सभी को छुपा रखा
जब अहबर के अमन बनने की सच्चाई उसकी पत्नी को पता चली, तो उसने उसे कमरे में बंद कर दिया और चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे लगा दिए, ताकि वह भाग न सके. इसके बाद, उसने अपने दोस्तों से युवती का गैंगरेप भी करवाया. दरअसल, अबरार हुसैन पर उसकी पहली पत्नी ने भी गंभीर आरोप लगाए थे. उसकी पहली पत्नी, जो मुस्लिम धर्म से है, का आरोप था कि उसने 3 से 4 शादियाँ की हुई हैं और इन्हें छुपा कर रखा है.
अमन बन युवती संग की शादी
पीड़ित युवती पश्चिम बंगाल की रहने वाली है. पिछले 1 जुलाई को एक युवती ने पुलिस के सामने अपनी आपबीती बताई थी. उसकी बातें सुनकर पुलिस भी सन्न रह गई थी. युवती का कहना था कि वह पश्चिम बंगाल की रहने वाली है और देवबंद के रहने वाले डॉक्टर अहबर ने उससे धोखाधड़ी की है. पीड़िता का कहना था कि अहबर ने उसे अपना नाम अमन दीक्षित बताया और उससे दोस्ती की. फिर उसने रिश्ता बनाकर उससे शादी भी कर ली. मगर शादी के बाद उसे पति की सच्चाई पता चली कि उसका असली नाम अमन नहीं बल्कि अहबर है.
ADVERTISEMENT
जबरन इस्लाम कबूल करवा दोस्तों से कराया गैंगरेप
पीड़िता का आरोप है कि जैसे ही उसे सच्चाई का पता चला, अबहार ने उसे कमरे में बंद कर दिया और निगरानी के लिए हर तरफ सीसीटीवी कैमरे लगा दिए. इसके बाद उसने अपने दोस्तों को बुलाया और उन्होंने मिलकर उसके साथ कई बार गैंगरेप किया. पीड़िता की शिकायत के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था, मगर मुखबिर की सूचना पर डॉ. अहबर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. अब पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है और उससे पूछताछ भी की है.
एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर देवबंद में केस दर्ज किया गया था. आरोपी डॉ. अहबर फरार चल रहा था, मगर उसे पकड़ लिया गया है. आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है और मामले की जांच भी चल रही है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT