बेटे ने मां को जिंदा जलाया, पुलिसवाले के सामने पेट्रोल डालकर लगाई आग, मां जलती रही, बेटा वीडियो बनाता रहा

ADVERTISEMENT

बेटे ने मां को जिंदा जलाया, पुलिसवाले के सामने पेट्रोल डालकर लगाई आग, मां जलती रही, बेटा वीडियो बनाता रहा
social share
google news

UP News: महिला तेल छिड़ककर सुसाइड करने पुलिस स्टेशन में आती है उसके हाथ में लाइटर होता है. पुलिसकर्मी उससे लाइटर छीनता है. इस छीनाझपटी में लाइटर नीचे गिर जाता है. पीछे खड़ा महिला का बेटा इस लाइटर को उठाकर अपनी मां को आग लगा देता है. ये हैरान कर देने वाली घटना उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ की है. आखिर ऐक बेटे ने ऐसा क्यों किया क्या वजह थी की मां सुसाइड करने आई थी.

क्या है पूरा मामला?

पुलिस के अनुसार, झुलसी महिला का नाम हेमलता है. पति राज बहादुर की पांच साल पहले मौत हो चुकी है. एक पुश्तैनी मकान गांव दरकन नगरिया में है, जिसमें महिला बेटे के साथ रहती है. मकान महिला के पति के मामा चंद्रभान के नाम पर है. महिला का पति राज बहादुर परिवार के साथ यहां पर रहता था. उसकी मौत होने के बाद मामा चंद्रभान मकान खाली करने का दबाव बना रहा था. 

ससुर पर छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराया था

मां-बेटे मकान खाली करने के नाम पर 10 लाख रुपये मांग रहे थे. इस पर चंद्रभान पांच लाख देने को तैयार था. महिला हेमलता ने पांच महीने पहले ही मामा ससुर और उसके परिवार के सदस्यों पर छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस ने चार्जशीट लगा दी थी, लेकिन चंद्रभान को गिरफ्तार नहीं किया था. इसके बाद महिला ने एक और तहरीर दी, जिसमें बताया कि चंद्रभान और उसके परिवार ने मारपीट की है.

ADVERTISEMENT

थाने में बेटे ने मां को जिंदा जलाया

जब पुलिस की तरफ से कोई कर्यवाही नहीं हुई तो मां-बेटे पुलिस स्टेशन पहुंच गऐ. यहां महिला तेल छिड़ककर सुसाइड करने पुलिस स्टेशन में आती है. तभी उसके हाथ में लाइटर होता है. पुलिसकर्मी उससे लाइटर छीनता है. इस छीनाझपटी में लाइटर नीचे गिर जाता है. पीछे खड़ा महिला का बेटा इस लाइटर को उठाकर अपनी मां को आग लगा देता है. इसके बाद बचाने की बजाय बेटा वीडियो बनाने लगा. वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने मिट्टी और कंबल डालकर महिला को बचाया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी.

प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा था

महिला 40 फीसदी झुलस गई थी. महिला को पुलिस वालों ने अस्पताल में भर्ती कराया. महिला का ससुराल वालों से प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा है. इसी के सिलसिले में मां-बेटे थाने पहुंचे थे.

ADVERTISEMENT

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने आगे  बताया कि, 'घायल हुई महिला के एक ही बेटा है जिसका गौरव नाम है. 22 वर्षीय गौरव अपनी माँ के साथ ही रहता है. कोई काम वगेरह नहीं करता है. न ही कहीं पढ़ाई लिखाई करता है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जानकारी निकालने अपनी माँ को आग के हवाले करने वाले गौरव का कोई आपराधिक इतिहास भी नहीं है.'  जानकारी के मुताबिक पीड़ित हेमलता का अपने परिवार वालों से संपत्ति और जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. उन्होंने एक एफआईआर भी करवाई थी, जिसमें चार्जशीट दर्ज चुकी है. 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜