Video: जब सामने दिखी चोरी हुई कार, बोनट पर लटका मालिक, बदमाशों ने 80 की स्पीड में भगाई गाड़ी

ADVERTISEMENT

Video: जब सामने दिखी चोरी हुई कार, बोनट पर लटका मालिक, बदमाशों ने 80 की स्पीड में भगाई गाड़ी
social share
google news

Jaipur News: जयपुर में एक शख्स ने बदमाशों को पकड़ने के लिए अपनी चोरी हुई कार के बोनट पर लटक गया. बदमाश भी बचने के लिए कार तेजी से चलाने लगे, कार मालिक करीब 200 मीटर तक बोनट पर लटका रहा. दिल्ली-अजमेर एक्सप्रेस-वे की पुलिया के पास बदमाशों ने कार में जोरदार झटका देकर मालिक को नीचे गिरा दिया और भाग गए. इसके बाद कार मालिक ने वैशाली नगर थाने में कार चोरी की शिकायत दर्ज कराई. करीब 12 दिन की कड़ी मेहनत के बाद कार मालिक को अपनी चोरी हुई कार एक वर्कशॉप में मिल गई.

बोनट पर लटका मालिक

पुलिस ने बताया कि माछवा कालवाड निवासी हिम्मत सिंह नाथावत (29) ने रिपोर्ट दर्ज कराई है. उन्होंने बताया कि 5 मई की रात उनके घर के बाहर खड़ी कार चोरी हो गई. उन्होंने तुरंत पुलिस स्टेशन में कार चोरी की शिकायत दर्ज कराई. 9 मई की रात करीब 8:45 बजे अपने दोस्त राजपाल सिंह के साथ ऑफिस से घर लौट रहा था, तभी उसने वैशाली नगर में डेटा पेट्रोल पंप के पास अपनी चोरी हुई कार देखी. उसने अपनी बाइक आगे लगाकर कार रोक ली. कार में तीन लोग बैठे थे, जिन्होंने खुद को कार का मालिक बताते हुए बात सुनते ही मारपीट शुरू कर दी, और बदमाश कार लेकर भागने लगे.

बदमाशों ने 80 की स्पीड में भगाई गाड़ी

हिम्मत सिंह ने बताया कि जब बदमाश कार लेकर भागे तो उन्होंने कार रोकने की कोशिश की और बोनट पर लटक गये. इसके बावजूद बदमाश नहीं रुके और कार को तेजी से भगाने लगे. इस दौरान उसका दोस्त राजपाल सिंह सड़क पर गिरकर घायल हो गया. हिम्मत ने बताया कि बदमाशों ने 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से कार चलाई और उसे करीब 200 मीटर तक बोनट पर लटकाए रखा. दिल्ली-अजमेर एक्सप्रेस-वे की पुलिया के पास बदमाशों ने कार को झटका देकर हिम्मत को नीचे फेंक दिया और बजरीमंडी की ओर भाग गए.

ADVERTISEMENT

 

हिम्मत सिंह ने बताया कि इसके बाद वह वैशाली नगर थाने पहुंचे और चोरों की करतूत की जानकारी दी. इसके बाद करीब 12 दिन की मेहनत के बाद उन्हें अपनी चोरी हुई कार वैशाली नगर स्थित एक वर्कशॉप में मिल गई. इस संबंध में उन्होंने वैशाली नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜