गर्लफ्रेंड से कहा पहाड़ पर खजाना है, फिर खुदवाई कब्र, CID अफसर ने विधवा महिला को मारने को रची ऐसी साजिश, सुनकर हिल जाएगा दिमाग
Jaipur CID Officer Case: जयपुर में एक महिला और उसके बेटे पर जानलेवा हमला करने वाले CID ऑफिसर खड़ग सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. खड़ग सिंह उदयपुर जॉन CID में AAO के पद पर कार्यरत है.
ADVERTISEMENT
Jaipur CID Officer Case: जयपुर में एक महिला और उसके बेटे पर जानलेवा हमला करने वाले CID ऑफिसर खड़ग सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. खड़ग सिंह उदयपुर जॉन CID में AAO के पद पर कार्यरत है. हमले के बाद खड़ग सिंह मौके से फरार हो गया था, लेकिन लोगों ने समय पर पुलिस को सूचित किया और दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया. लेकिन सवाल ये है कि आखिर सीआईडी अधिकारी ने महिला और उसके 9 साल के बेटे को जान से मारने की कोशिश क्यों की. आइए जानते हैं पूरा मामला...
CID ऑफिसर ने ऐसे रची प्रेमिका को मारने की साजिश!
आरोपी खड़ग सिंह ने महिला को जयपुर के पहाड़ों में गड़ा हुआ खजाना निकालने की बात कहकर बुलाया. उसने महिला से कहा कि एक पहाड़ी पर खजाना दबा हुआ है, जिसे वे मिलकर निकालेंगे. इस पर महिला ने उस पर विश्वास किया और अपने बेटे को लेकर जयपुर आ गई. खड़ग सिंह ने मां-बेटे को नींदड़ मोड़ के पास जंगल में ले जाकर खजाना निकालने की बात कहकर गड्ढा खुदवाया. जब मां-बेटा गड्ढा खोदने में लगे हुए थे, तभी खड़ग सिंह ने चाकू निकालकर उनका गला काटने की कोशिश की.
पहाड़ी पर बुला गर्लफ्रेंड से गड्ढा खुदवाया
खड़ग सिंह ने उदयपुर ऑफिस से दो दिन की छुट्टी ली और गीता देवी और आशीष को जयपुर बुलाया. गीता देवी पर हमले के दौरान आशीष जोर-जोर से चिल्लाने लगा. इस पर खड़ग सिंह ने उसका भी गला रेतने की कोशिश की, लेकिन आशीष ने बचाव में उस पर पत्थर फेंके जिससे वह घायल हो गया. शोर सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुंच गए और खड़ग सिंह भाग निकला. फिलहाल, गीता देवी और आशीष की हालत खतरे से बाहर है.
ADVERTISEMENT
आखिर क्या है वजह?
पुलिस पूछताछ के दौरान खड़ग सिंह ने चौंकाने वाला खुलासा किया. उसने बताया कि उदयपुर से पहले वह बांसवाड़ा में पोस्टेड था, जहां उसकी मुलाकात गीता देवी से हुई थी. गीता देवी उस पर शादी का दबाव बना रही थी, लेकिन खड़ग सिंह शादी नहीं करना चाहता था. इसलिए उसने गीता देवी और उसके बेटे आशीष को रास्ते से हटाने की साजिश रची.
जयपुर में महिला-बच्चे से उनकी ही कब्र खुदवाई
जयपुर पश्चिम पुलिस उपायुक्त अमित कुमार ने बताया कि हरमाड़ा इलाके के नीदड़ पहाड़ी से शुक्रवार सुबह करीब साढ़े 9 बजे सूचना मिली कि जंगल में एक महिला और बच्चा लहूलुहान हालत में हैं. सूचना पर हरमाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को कांवटिया अस्पताल ले गई, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायल महिला और बच्चे की पहचान गीता देवी और आशीष के रूप में हुई है, जो बांसवाड़ा के निवासी हैं। पुलिस ने गीता देवी और आशीष से बयान लिये, जिनमें उन्होंने खड़ग सिंह को हमलावर बताया। इस पर पुलिस ने खड़ग सिंह के मोबाइल को सर्विलांस पर लेकर उसे हिरासत में ले लिया.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT