राखी के लिए घर लौट रही थी रक्षिता, बीच में रूककर मांगा पेट्रोल, फिर हाईवे पर खुद को लगा ली आग, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

ADVERTISEMENT

राखी के लिए घर लौट रही थी रक्षिता, बीच में रूककर मांगा पेट्रोल, फिर हाईवे पर खुद को लगा ली आग, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान
social share
google news

Crime News: महाराष्ट्र में मंगलवार को इंदौर की छात्रा रक्षिता पाटीदार ने आत्मदाह कर लिया. वह TCS (टाटा कंसल्टैंसी सर्विसेज) में काम करती थीं. बुधवार को इंदौर के मानपुर में उनका अंतिम संस्कार किया गया. जॉब के लिए पुणे शिफ्ट होने से पहले रक्षिता अपने परिवार के साथ इंदौर के अन्नपूर्णा इलाके में रहती थीं.

राखी और जन्मदिन के लिए लौट रही थी इंदौर

रक्षिता 19 अगस्त को राखी और 20 अगस्त को अपने जन्मदिन के लिए पुणे से इंदौर आ रही थीं. रास्ते में, धुले में उतरकर उन्होंने डीजल खरीदा और खुद को आग लगा ली. महाराष्ट्र की देवपुर पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद उनका शव परिवार को सौंप दिया, जिसे बुधवार को इंदौर लाया गया.

आखिरी बातचीत और परिवार की चिंता

रक्षिता के मामा देवेश ने बताया कि दो साल पहले इंदौर के IET कॉलेज से पढ़ाई पूरी करने के बाद उनका प्लेसमेंट हुआ था. उन्होंने मंगलवार को पुणे से बस में बैठने से पहले अपनी मां से बात की थी और बताया था कि वह निकल चुकी हैं और शाम तक पहुंच जाएंगी. रक्षिता के पिता महेश पाटीदार की इंदौर के अन्नपूर्णा रोड पर पतंजलि से जुड़ी एक आयुर्वेदिक दुकान है. परिवार को शक है कि पुणे में उनके साथ कुछ गलत हुआ है, क्योंकि उनकी कोई बीमारी नहीं थी और शादी का भी कोई रिश्ता तय नहीं हुआ था.

ADVERTISEMENT

आत्महत्या का कारण अब भी अज्ञात

पुलिस जांच में पता चला कि रक्षिता बस से नाके पर उतरीं और किसी से लिफ्ट लेकर 800 मीटर दूर शहर के बाहर कुछ दुकानों पर पहुंचीं. वहां एक बाइक सवार से पेट्रोल मांगा, जिसे युवक ने उनकी गाड़ी खराब समझकर दे दिया. इसके बाद, रक्षिता ने हाईवे के किनारे पहुंचकर खुद को आग लगा ली. जब दुकानदारों ने उन्हें देखा, तब तक वह आग की लपटों में घिर चुकी थीं.

पुलिस की जांच और परिवार से संपर्क

आत्मदाह के बाद, रक्षिता की मौत हो गई और उनका शव काफी देर तक खेत में पड़ा रहा. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिन्होंने उनके आधार कार्ड से पहचान की. इस बीच, जब उनका फोन बजा, तो परिवार को जानकारी दी गई. महाराष्ट्र पुलिस ने रक्षिता के बैग से मोबाइल फोन, प्लास्टिक की बोतल में रखा ज्वलनशील पदार्थ, पर्स और अन्य सामग्री जब्त की है. पुलिस ने रक्षिता के परिजनों को बयान के लिए महाराष्ट्र बुलाया है और पुणे में उनके दोस्तों और सहकर्मियों से पूछताछ की जाएगी.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜