बकरे को टक्कर मारने के बाद न रुकना महंगा पड़ गया, बीजेपी नेता ने चलती कार से चलाईं धड़ाधड़ गोलियां और युवक को उतारा मौत के घाट

ADVERTISEMENT

बकरे को टक्कर मारने के बाद न रुकना महंगा पड़ गया, बीजेपी नेता ने चलती कार से चलाईं धड़ाधड़ गोलियां और युवक को उतारा मौत के घाट
social share
google news

MP News: मध्य प्रदेश में दलितों के उत्पीड़न के मामले समय-समय पर सामने आते रहे हैं. ताजा घटना सिंगरौली जिले के चितरंगी थाना क्षेत्र की है, जहां एक दलित बाइक सवार को एक बकरे को टक्कर मारने के बाद न रुकना महंगा पड़ गया. भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष ने चलती कार से भाग रहे बाइक सवार युवक पर गोली चला दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

बीजेपी नेता ने चलती कार से चलाईं धड़ाधड़ गोलियां

जानकारी के अनुसार, चितरंगी थाना क्षेत्र में लाले बसोर नामक दलित युवक अपने रिश्तेदार के साथ ससुराल जा रहा था. रास्ते में उसकी बाइक से एक बकरा टकरा गया. स्थिति की नाजुकता को देखते हुए और पिटाई के डर से वह बाइक लेकर भागने लगा. भागने के दौरान उसके पीछे बैठा व्यक्ति गिर गया था. इसी दौरान भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष अभिषेक पाण्डेय ने अपनी कार से पीछा करना शुरू कर दिया. जब बाइक सवार नहीं रुका, तो अभिषेक ने 32 बोर पिस्टल से गोली चला दी. गोली लगने के बाद भी लाले बसोर करीब दो किलोमीटर तक भागता रहा और फिर अचेत होकर गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

आरोपी को इसी साल पिस्टल का लाइसेंस मिला था

आरोपी अभिषेक पाण्डेय को इसी साल पिस्टल का लाइसेंस मिला था. वह प्रदेश पंचायत ग्रामीण विकास राज्य मंत्री राधा सिंह का करीबी बताया जाता है और भाजपा में सक्रिय है. यही कारण है कि उसकी तस्वीरें प्रदेश के कई दिग्गज नेताओं, जैसे पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा, राज्यमंत्री राधा सिंह, और विधायक रीति पाठक के साथ सामने आई हैं.

ADVERTISEMENT

इस पूरे मामले पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सरकार पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा, "मध्यप्रदेश दलित अत्याचारों की राजधानी हो चुकी है. सागर में तीन सगे भाई-बहनों की हत्या, छतरपुर में एक दलित परिवार की सामूहिक पिटाई, बैतूल में दलित अत्याचार के दो मामले और अलीराजपुर में पांच आदिवासियों की सामूहिक आत्महत्या के बाद अब बीजेपी के मंडल अध्यक्ष ने एक आदिवासी की हत्या कर दी है और सरकार उसे बचा रही है. यह तमाम घटनाएं प्रदेश सरकार की विफलताओं को दर्शाती हैं." जीतू पटवारी ने इन घटनाओं को सरकार की नाकामी बताया और प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜