हरियाणा में भाऊ गैंग के 3 शार्पशूटरों का एनकाउंटर, दिल्ली के बर्गर किंग में ताबड़तोड़ गोलियां मारकर की थी हत्या, ट्रिपल एनकाउंटर की पूरी कहानी
Delhi Crime News: दिल्ली के राजौरी गार्डन में बर्गर किंग के आउटलेट में युवक की हत्या करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने हरियाणा के सोनीपत में मार गिराया है.
ADVERTISEMENT
Haryana News: हरियाणा के सोनीपत में भाऊ गैंग के तीन शूटरों की एसटीएफ सोनीपत और दिल्ली क्राइम ब्रांच के साथ मुठभेड़ में मौत हो गई. दिल्ली की टीम बदमाशों का पीछा कर रही थी और एसटीएफ सोनीपत की टीम ने छिन्नौली रोड पर नाका लगाया हुआ था. पुलिस को देखकर बदमाशों ने 25 से 30 राउंड फायरिंग की. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिससे तीनों बदमाश घायल हो गए और अस्पताल में उनकी मौत हो गई.
सोनीपत में हिमांशु भाऊ गैंग के तीन शूटर ढेर
रात के करीब नौ बजे एसटीएफ सोनीपत प्रभारी योगेंद्र दहिया की टीम गश्त कर रही थी. न्यू दिल्ली रेंज क्राइम ब्रांच की एक टीम भी खरखौदा क्षेत्र में थी. सूचना मिली कि भाऊ गैंग से जुड़े तीन बदमाश छिन्नौली रोड से आने वाले हैं और उनके पास हथियार हैं. दिल्ली की टीम ने उनका पीछा करना शुरू किया और एसटीएफ ने छिन्नौली रोड पर नाका लगा दिया. कुछ देर बाद सफेद रंग की कार पुलिस को आती दिखी. एसटीएफ की टीम ने उसे रोकने की कोशिश की तो बदमाशों ने भागने की कोशिश की और फायरिंग शुरू कर दी.
दिल्ली और हरियाणा पुलिस का बड़ा एनकाउंटर
एसटीएफ और दिल्ली पुलिस की टीमों ने बदमाशों को सरेंडर करने को कहा, लेकिन उन्होंने फायरिंग जारी रखी. बदमाशों ने 25 से 30 गोलियां चलाईं, जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई जिससे तीनों घायल हो गए. पुलिस ने तीनों को खरखौदा के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई. तीनों की पहचान हिसार के आशीष उर्फ लालू, सन्नी खरड़ और सोनीपत के विक्की के रूप में हुई है. बदमाशों के पास से पांच आधुनिक पिस्टल और 19 कारतूस बरामद किए गए हैं.
ADVERTISEMENT
दिल्ली के बर्गर किंग में ताबड़तोड़ गोलियां मारकर की थी हत्या
पुलिस ने बताया कि आशीष पर 20 से अधिक, सन्नी पर 15 और विक्की पर करीब सात मुकदमे दर्ज हैं. तीनों पर दो-दो लाख का इनाम था. बदमाश हिसार में महिंद्रा शोरूम मालिक से पांच करोड़ और गोहाना में दो करोड़ की रंगदारी मांगने के मामले में भी शामिल थे. पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला कि ये बदमाश भाऊ गैंग और काला खरमपुर गैंग से ताल्लुक रखते थे और कई जिलों में वांछित थे. इन बदमाशों के मारे जाने से इलाके में दहशत का माहौल खत्म हो गया है.
ADVERTISEMENT