गिरफ्तार हुई वड़ा पाव गर्ल? वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने बताया मामला है क्या?
Vada Pav Girl: 'वड़ा पाव गर्ल' के नाम से मशहूर चंद्रिका गेरा दीक्षित एक बार फिर सोशल मीडिया पर सुर्खियों में हैं.
ADVERTISEMENT
Vada Pav Girl: 'वड़ा पाव गर्ल' के नाम से मशहूर चंद्रिका गेरा दीक्षित एक बार फिर सोशल मीडिया पर सुर्खियों में हैं. एक वीडियो में दावा किया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. आखिर क्या है इस वीडियो की सच्चाई, आइए जानते हैं.
पुलिस ने इस दावे का खंडन किया है कि चंद्रिका दीक्षित को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनके मुताबिक, वीडियो में चंद्रिका को ले जाते हुए देखा जा रहा है, जो कुछ दिन पहले का है.
जानकारी के मुताबिक, चंद्रिका एमसीडी की इजाजत के बिना अपना स्टॉल लगाती हैं. कुछ फूड ब्लॉगर्स और यूट्यूबर्स उनका समर्थन करते हैं और वह इंस्टाग्राम पर 'वड़ा पाव गर्ल' नाम से वायरल हैं, इसलिए उनकी दुकान पर काफी भीड़ होती है, जिससे ट्रैफिक की स्थिति और कानून व्यवस्था बिगड़ती है.
ADVERTISEMENT
कुछ दिन पहले एमसीडी की अनुमति के बिना सड़क पर भंडारा लगाने के बाद उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की गई थी. वायरल वीडियो उसी समय का बताया जा रहा है, जिसमें चंद्रिका को ले जाते हुए देखा जा रहा है. उन्हें कभी गिरफ्तार नहीं किया गया और न ही कोई मामला दर्ज किया गया.'
ADVERTISEMENT