25 दिन बाद घर लौटे ‘सोढ़ी’, दिल्ली पुलिस की पूछताछ में किया खुलासा, इतने दिन कहां थे ये भी बताया

ADVERTISEMENT

25 दिन बाद घर लौटे ‘सोढ़ी’, दिल्ली पुलिस की पूछताछ में किया खुलासा, इतने दिन कहां थे ये भी बताया
social share
google news

Gurucharan Singh: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो में रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभाने वाले एक्टर गुरुचरण सिंह घर लौट आए हैं. वह 25 दिनों से लापता थे और उनके पिता ने दिल्ली पुलिस में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी. कई दिनों तक गायब रहने के बाद गुरुचरण घर लौट आए. 26 अप्रैल को गुरुचरण सिंह के लापता होने की खबर सामने आई थी. 22 अप्रैल को वह मुंबई जाने के लिए घर से निकले, लेकिन 26 अप्रैल को उनके लापता होने की सूचना मिली. वापस लौटने पर पुलिस ने उससे पूछताछ की, जिसमें उन्होंने बताया कि उनके साथ क्या हुआ था और वह कहां गऐ थे.

लापता सोढ़ी आखिरकार लौटे घर

 उनके पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और पुलिस ने इसे अपहरण का मामला मानकर जांच शुरू कर दी. पुलिस के मुताबिक गुरुचरण 24 अप्रैल तक दिल्ली में थे और उसके बाद उनका मोबाइल बंद हो गया. इस बीच यह भी पता चला कि वह जल्द ही शादी करने वाले थे और आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे.

जांच के दौरान पुलिस को गुरुचरण के कई सुराग मिले. वह 22 अप्रैल को मुंबई के लिए निकला लेकिन वहां नहीं पहुंचा. उसने उस व्यक्ति को भी गुमराह किया था जो उसे मुंबई में रिसीव करने वाला था. इसके बाद उन्होंने एटीएम से 14 हजार रुपये निकाल लिए. जांच के दौरान पुलिस को गुरुचरण के दस से अधिक वित्तीय खाते और कई जीमेल खाते मिले। करीबी लोगों और डिजिटल जांच के आधार पर पुलिस को यह भी पता चला कि गुरुचरण का रुझान धर्म के प्रति बढ़ रहा था और उसने अपने एक खास दोस्त से पहाड़ पर जाने की इच्छा जताई थी. आखिरी सीसीटीवी फुटेज में वह ई-रिक्शा के पीछे पैदल जाता हुआ नजर आऐ थे.

ADVERTISEMENT

कहां और कैसे गुजरे 25 दिन!

वापस लौटने पर पुलिस ने उससे पूछताछ की, जिसमें उन्होंने बताया कि वह दुनियादारी छोड़कर वो धार्मिक यात्रा पर निकला है. इस दौरान वह अमृतसर, लुधियाना और कई अन्य शहरों के गुरुद्वारों में रहे. तब उन्हें एहसास हुआ कि उन्हें घर लौटना चाहिए और इसलिए वे घर लौट आए.

गुरुचरण सिंह ने 2008 से 2013 तक 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में रोशन सिंह सोढ़ी की भूमिका निभाई है. इसके बाद उन्होंने शो छोड़ दिया क्योंकि शो के निर्माता असित कुमार मोदी के साथ उनका विवाद हो गया था. उनके बीच क्रिएटिव मुद्दे उठे थे और गुरुचरण की सैलरी भी नहीं दी गई थी, जिसके चलते उन्होंने शो छोड़ दिया था. हालांकि, उनकी लोकप्रियता को देखते हुए उन्हें शो में वापस बुलाया गया। लेकिन 2020 में उन्होंने अपने पिता की देखभाल के लिए फिर से शो छोड़ दिया. इसके बाद से वह किसी भी टीवी शो में नजर नहीं आए हैं और स्क्रीन से पूरी तरह दूर हैं.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜