Swati Maliwal Case: सीएम आवास पर पहुंची दिल्ली पुलिस, CCTV का DVR जब्त कर ले गई, जांच के लिए प्रिंटर-लैपटॉप लेकर पहुंची थी

ADVERTISEMENT

Swati Maliwal Case: सीएम आवास पर पहुंची दिल्ली पुलिस, CCTV का DVR जब्त कर ले गई, जांच के लिए प्रिंटर-लैपटॉप लेकर पहुंची थी
social share
google news

Swati Maliwal Case: सांसद स्वाति मालीवाल की कथित पिटाई के मामले में दिल्ली पुलिस ने एक बार फिर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर जांच शुरू कर दी है. रविवार को पुलिस की टीम प्रिंटर और लैपटॉप लेकर मुख्यमंत्री आवास पहुंची. कुछ देर बाद पुलिस टीम सीसीटीवी डीवीआर अपने साथ ले गई. इससे पहले पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज भी कब्जे में लिया था, लेकिन पुलिस सूत्रों के मुताबिक घटना के वक्त का फुटेज नहीं मिला है. पुलिस का कहना है कि विभव जांच में सहयोग नहीं कर रहा है.

शनिवार को दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त लोक अभियोजक अतुल श्रीवास्तव ने विभव कुमार की हिरासत के लिए बहस करते हुए अदालत को बताया कि डीवीआर की मांग की गई थी, लेकिन पेन ड्राइव में फुटेज खाली पाया गया. 

आरोपी का आईफोन पुलिस को सौंप दिया गया है, लेकिन आरोपी पासवर्ड नहीं बता रहा है और फोन फॉर्मेट हो गया है. अतिरिक्त लोक अभियोजक ने अदालत को बताया कि आरोपी घटना स्थल पर मौजूद था और पुलिस को संदेह है कि सीसीटीवी फुटेज के साथ छेड़छाड़ की गई है.

ADVERTISEMENT

इस मामले में पुलिस की जांच जारी है और वह सभी संभावित सबूतों की तलाश कर रही है. मुख्यमंत्री आवास से डीवीआर और आईफोन की बरामदगी से साफ है कि पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले रही है. पुलिस ने सच्चाई का पता लगाने के लिए जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज, डिजिटल डिवाइस और अन्य सबूत एकत्र किए हैं. पुलिस का कहना है कि जांच के लिए हर संभव तकनीकी और कानूनी उपाय किए जा रहे हैं, ताकि इस मामले में निष्पक्ष और सटीक नतीजे मिल सकें.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜