'लव जिहाद' के नाम पर युवक को जिंदा जलाने वाला शंभूलाल रेगर, क्या है अफराजुल शेख हत्या मामला?

ADVERTISEMENT

CrimeTak
social share
google news

Udaipur Kanhaiya Lal Murder: उदयपुर हत्याकांड कन्हैया की गर्दन रेत कर अलग कर दी गई. उसके शरीर में 26 गंभीर वार पाए गए है, जिसमें 13 जगहों पर गंभीर रूप से काटा गया है. यानी साफ हो गया है कि बड़ी बेरहमी से उसका कत्ल किया गया.

Udaipur murder Case: इन सब के बीच 2017 की एक ऐसी ही मिलती-जुलती घटना का जिक्र होने लगा है. जहां लव जेहाद का हवाला देते हुए अफराजुल शेख की हत्या कर दी जाती है और इस हत्या का विडीयो बना उसे वायरल भी कर दिया जाता है.

क्या है 2017 में राजसमंद हत्या मामला?


लव जेहाद का हवाला देते हुए एक अधेड़ व्यक्ति अफराजुल शेख की हत्या कर दी जाती है. सिरफिरे हत्यारे शंभुलाल रैगर ने इस हत्या के का विडीयो बना उसे वायरल भी कर दिया था.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

राजसमंद शहरी इलाके में एक खेत में 6 दिसंबर 2017 को सैयदपुर, पश्चिम बंगाल निवासी अफराजुल की बेरहमी से हत्या कर करने का मामला अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चा में आया था. इस हत्याकांड के आरोपी शंभू रैगर ने केवल घटना का वीडियो बनवाया बल्कि उसे सोशल मीडिया पर वायरल करते हुए इस घटना के पीछे लव जिहाद को जिम्मेदार ठहराया.

हत्या की वारदात से कुछ दिन पहले शंभू ने कई वीडियो बनाए, जिसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लव जिहाद, इस्लाम, हिंदुत्व, कश्मीर जैसे कई मुद्दों का जिक्र किया गया था. लाइव मर्डर के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही देश और विदेशों में भी कई तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आईं. हत्या के बाद राजसमंद शहर के साथ ही उदयपुर में भी साम्प्रदायिक माहौल खराब हुआ.

ADVERTISEMENT

इसके तहत राजसमंद व उदयपुर में भी इंटरनेट सेवा बंद की और धारा 144 लागू करनी पड़ी. इसको लेकर भी उदयपुर व राजसमंद जिले में कई मामले दर्ज किए गए. इस हत्याकांड की आग राजसमंद के अलावा उदयपुर, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा और अन्य जिलों तक भी पहुंची थी. फिलहाल आरोपी जोधपुर सेंट्रल जेल में बंद है. पुलिस की ओर से 413 पेज की चार्जशीट न्यायालय में पेश की गई थी, जिसमें अफराजुल की हत्या को लेकर पुलिस की ओर से जुटाए गए 68 साक्ष्य भी शामिल किए.

ADVERTISEMENT

भड़काऊ धार्मिक वीडियो देखना पसंद करता था

बेरोजगारी के चलते शंभू अधिकतर समय फ्री रहता था. वहीं नेट फ्री और सस्ता होने के बाद से वह दिन भर वीडियो देखता रहता था. उसे भड़काऊ धार्मिक वीडियो देखना पसंद करता था. पुलिस जांच में सामने आया है कि कुछ समय पहले शंभु ने एक महिला से एक लाख रुपए का कर्ज भी ले रखा था. इसके अलावा उसने पचास हजार रुपए का कर्ज छुटपुट लिया हुआ था लोग रोज उसके घर आकर पैसे के लिए तकाजा करते रहते थे.

शंभूलाल ने जेल से अपलोड किए विडियो

जोधपुर सेंट्रल जेल में बंद शंभूलाल रैगर ने सोशल मीडिया पर दो हेट विडियो अपलोड किए थे. जोधपुर सेंट्रल जेल के अंदर से फिल्माए विडियो में रैगर को कहते देखा जा रहा है - 'मैंने जो किया, उसका मुझे अफसोस नहीं है. मुझे अपनी जान की परवाह नहीं है, लेकिन जिहाद देश के लिए खतरा है.'

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT