Viral Video: Dubai से सोना लाने का ये जुगाड़ देख हैरान रह जाएंगे आप
ADVERTISEMENT
पुलिस ने उसके पास से 455 ग्राम गोल्ड (64 पेंच और 16 सोने की छड़) बरामद किया है. अधिकारियों ने जब्त किए गए सोने की कीमत करीब 21 लाख रुपए बताई है.
पुलिस ने उसके पास से 455 ग्राम गोल्ड (64 पेंच और 16 सोने की छड़) बरामद किया है. अधिकारियों ने जब्त किए गए सोने की कीमत करीब 21 लाख रुपए बताई है.
Viral Video: रविवार को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Rajiv Gandhi International Airport) से कस्टम डिपार्टमेंट (Customs Department) की एक टीम ने सोने की तस्करी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से 455 ग्राम गोल्ड (64 पेंच और 16 सोने की छड़) बरामद किया है. अधिकारियों ने जब्त किए गए सोने की कीमत करीब 21 लाख रुपए बताई है.
अधिकारियों के मुताबिक दुबई से आए एक यात्री के सामान की जांच की गई. चेकिंग के दौरान यात्री के पास से 21,20,180 रुपए कीमत का 455 ग्राम सोना बरामद किया गया. सोना एक ट्रॉली बैग के पेंच और पहियों (64 पेंच और 16 छड़) के रूप में छुपाया गया था. ट्रॉली के पहिए बरामद कर लिए गए हैं. आगे की जांच चल रही है.
इससे पहले मंगलवार को हैदराबाद कस्टम टीम के अधिकारियों ने 807.10 ग्राम वजन की 12 सोने की छड़ें और करीब 50 लाख रुपये की एक सोने की चेन जब्त की थी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
