BJP की महिला नेता के घर सट्टा-जुआ पकड़ने पहुंची पुलिस, मिली वर्दी उतरवाने की धमकी

ADVERTISEMENT

VIRAL VIDEO: BJP नेता ज्योति यादव ( jyoti yadav) ने पुलिस वालों को वर्दी उतवराने की धमकी दे डाली.

social share
google news

VIRAL VIDEO: BJP नेता ज्योति यादव ( jyoti yadav) ने पुलिस वालों को वर्दी उतवराने की धमकी दे डाली. आपको बता दें कि ज्योति यादव (jyoti yadav ) पुलिस की गिरफ्त में हैं. ये  जिला पंचायत  की सदस्य भी हैं. ज्योति यादव पर आरोप है कि उसके घर पर जुआ सट्टा चल रहा था.एसपी (SP)  वीरेन्द्र कुमार सिंह के निर्देशन में गुरुवार को टीआई  ( TI ) जीपी वर्मा, एएसआई  ( ASI) रणजीत सिंह और उनकी टीम ने BJP नेता  ज्योति के घर की घेराबंदी कर जब दबिश दी तो वहां एक कमरे में जुआ तो दूसरे कमरे में सट्टा चला रहे थे. ज्योति, दीपक के अलावा बेटे रौनक व जीवनलता के पर्स से सट्टा पर्चियां भी मिलीं. WATCH FULL VIDEO

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜