Video: 52 लाख रुपये की दस हज़ार लीटर शराब को इस तरह नष्ट किया गया, देखिए अवैध शराब को पुलिस कैसे ठिकाने लगाती है!
ADVERTISEMENT
UP Video: आबकारी अधिनियम से जुड़े 136 केस में बरामद की गयी अवैध शराब कुल को नष्ट कराया गया।
UP Video: आबकारी अधिनियम से जुड़े 136 केस में बरामद की गयी अवैध शराब कुल को नष्ट कराया गया।
Noida Video: ग्रेटर नोएडा की सूरजपुर पुलिस ने कोर्ट के हुक्म पर अवैध शराब नष्ट की। ये शराब कुल 10,371 लीटर थी। पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर माल निरस्तीकरण का अभियान चल रहा है। इसी कड़ी में पिछले वर्ष दाखिल आबकारी अधिनियम से जुड़े 136 केस में बरामद की गयी अवैध शराब कुल को नष्ट कराया गया। नष्ट की गयी अवैध शराब की अनुमानित कीमत 52 लाख रुपये है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT