VIDEO: अचानक से टूटा ब्रेक डांस झूला, लोहे की रेलिंग से जा टकराए महिला और बच्चे

ADVERTISEMENT

Shirdi Accident: शिरडी में रामनवमी उत्सव के मौके पर आयोजित मेले में झूला टूटने से बड़ा हादसा हो गया.

social share
google news

Shirdi Accident: शिरडी में रामनवमी उत्सव के मौके पर आयोजित मेले में झूला टूटने से बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में कम से कम आठ लोग घायल हो गए। इसमें से कई लोगों को गंभीर चोटे आई हैं. साईं संस्थान के प्रसादालय के सामने मेला लगा हुआ था जहाँ शनिवार रात को झूले की ट्राली अचानक टूट गई.

इस वजह से झूले पर बैठे कई लोग बाहर की तरफ गिर पड़े. साथ ही झूले के एक तरफ खड़े लोग भी ट्राली की चपेट में आकर घायल हो गए. इस हादसे के कारण मेले में आए नागरिकों में कुछ देर के लिए भय का माहौल बन गया.

इस घटना के बाद, घायलों को तुरंत संस्थान के साईंबाबा अस्पताल में भेजा गया। अस्पताल प्रशासन ने इस बात की पुष्टि की कि सभी पीड़ितों को पूरी तरह से नि:शुल्क इलाज किया जाएगा. शिरडी पुलिस इंस्पेक्टर नंद कुमार दुधाल भी टीम के साथ तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने अस्पताल में पीड़ितों का बयान लिया.

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

देर रात, बीजेपी नेता और नगर जिला पालक मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटिल ने घायलों के हाल-चाल की जानकारी प्राप्त की. इस हादसे की वजह सही रखरखाव नहीं किया जाने का अनुमान लगाया जा रहा है. इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी देखे...

    ऐप खोलें ➜