‘हिंदुओं को दोस्त बनाओगी'.. हिंदू दोस्त के साथ घूम रही थी दो मुस्लिम लड़कियां, नकाब उतरवाया, दोस्त को भी पीटा

ADVERTISEMENT

Merrut News: मेरठ के भगत सिंह बाजार में एक हिंदू युवक के साथ खरीदारी करने आई दो मुस्लिम लड़कियों को देखकर हंगामा हो गया.

social share
google news

Merrut News: मेरठ के भगत सिंह बाजार में एक हिंदू युवक के साथ खरीदारी करने आई दो मुस्लिम लड़कियों को देखकर हंगामा हो गया. आरोप है कि इस सब से कुछ मुस्लिम लोग नाराज हो गए और उन्होंने अभद्रता शुरू कर दी. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो सामने आने के बाद मामले में केस दर्ज कर लिया गया है और वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है.

दरअसल मामला शनिवार की दोपहर का बताया जा रहा है जब मेरठ के कोतवाली थाना क्षेत्र के भगत सिंह मार्केट चेयरमैन गली में एक युवक और दो युवतियां खरीदारी कर रहे थे. आरोप है कि इसी दौरान हिजाब पहनी एक मुस्लिम लड़की के मुंह से उसकी हिंदू सहेली का नाम निकल गया तो वहां मौजूद कुछ युवकों ने लड़कियों और युवकों को रोक लिया और उनसे उनके धर्म के बारे में सवाल किया गया.

 2 मुस्लिम लड़कियों से की बदसलूकी

वहां मौजूद लोग भड़क गए और हिंदू युवकों के साथ लड़कियों की दोस्ती का विरोध किया और हंगामा करना शुरू कर दिया. आरोप है कि दोनों लड़कियों से हिजाब उतारने को कहा गया. बाजार के समझदार लोगों ने किसी तरह तीनों को बाहर भेजा. बताया जा रहा है कि युवक और दोनों युवतियां साथ में कहीं काम करते हैं. एक साथ बाजार में खरीदारी करने पहुंचे. इस घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही वीडियो के आधार पर और भी आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा.

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

नकाब उतरवाया, उनके हिन्दू दोस्त को भी पीटा 

इस मामले में मेरठ के एसपी सिटी पीयूष सिंह ने बताया कि दो दिन पहले कोतवाली थाना क्षेत्र के भगत सिंह बाजार में एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें दो युवतियों और एक युवक के साथ कुछ स्थानीय युवकों ने छेड़खानी की थी. तत्काल संज्ञान लेते हुए थाना कोतवाली में उचित धाराओं में आरोप दर्ज किया गया, जिसमें विवेचना के दौरान यह तथ्य सामने आया कि वीडियो में दिख रहे युवक-युवती बागपत रोड स्थित एक फैक्ट्री में काम करते है. भगत सिंह अपने जन्मदिन के सिलसिले में कुछ खरीदारी करने बाजार आए थे, जहां कुछ स्थानीय युवकों ने यह कहकर उनके साथ छेड़खानी की कि मुस्लिम लड़कियां एक हिंदू युवक के साथ घूम रही हैं. अब तक बदमाशों की पहचान हो चुकी है. चार से पांच लोगों की पहचान की गई, जिनमें से एक को गिरफ्तार कर लिया गया है, बाकी को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜