Umesh Pal Murder: Atiq Ahmed से जेल में वीडियो कॉल पर होती थी प्लानिंग!
ADVERTISEMENT
पुलिस राकेश को लेकर चकिया पहुंची और उसकी निशानदेही पर एक आईफोन (iPhone), अतीक के बेटे अली के दो आधार कार्ड (एक असली, एक नकली) बरामद की. देखिए इस Case की Inside Story प्रिवेश पांडे और चिराग गोठी के साथ
पुलिस राकेश को लेकर चकिया पहुंची और उसकी निशानदेही पर एक आईफोन (iPhone), अतीक के बेटे अली के दो आधार कार्ड (एक असली, एक नकली) बरामद की. देखिए इस Case की Inside Story प्रिवेश पांडे और चिराग गोठी के साथ
Umesh Pal Murder Case: उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) में प्रयागराज पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने मंगलवार को अतीक अहमद के ड्राइवर, नौकर समेत पांच आरोपियों आरोपी मो. सजर, कैश, मोहम्मद नियाज, राकेश उर्फ लाला और अरशद उर्फ कटरा को कस्टडी रिमांड पर लेकर पूछताछ की थी. इस दौरान अतीक के सबसे पुराने साथी और मुंशी राकेश ने अहम जानकारी दी. पुलिस राकेश को लेकर चकिया पहुंची और उसकी निशानदेही पर एक आईफोन (iPhone), अतीक के बेटे अली के दो आधार कार्ड (एक असली, एक नकली) बरामद की. देखिए इस Case की Inside Story प्रिवेश पांडे और चिराग गोठी के साथ
Umesh Pal Murder Case: In the Umesh Pal Murder Case, the Prayagraj Police has got a big success. On Tuesday, the police arrested Atiq Ahmed's driver, servant along with five accused accused Mohd. Sajar, Cash, Mohammad Niyaz, Rakesh alias Lala and Arshad alias Katra were interrogated on custody remand. During this, Atiq's oldest companion and Munshi Rakesh gave important information. Police reached Chakia with Rakesh and at his instance recovered an iPhone, two Aadhaar cards (one original, one fake) of Atik's son Ali. Watch the inside story of this case with Privesh Pandey and Chirag Gothi.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT