एफिल टॉवर को बम से उड़ाने की धमकी, सनसनी के बीच सभी टूरिस्ट को निकाला गया | CRIME TAK

ADVERTISEMENT

एफिल टॉवर को बम से उड़ाने की धमकी मिली.

social share
google news

Eiffel Tower Threat : 12 अगस्त 2023 को एफिल टावर की 3 मंजिलों को  खाली करवाया गया. आईए जानते है पूरा मामला. दरअसल फ्रांस में स्थित एफिल टॉवर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. धमकी दोपहर करिबन 1 :30 बजे के आसपास मिली थी. जिसके बाद एफिल टावर पर हड़कंप मच गया.जिसके चलते  एफिल टावर की 3 मंजिलों को खाली करवाया गया. समाचार एजेंसी रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक फ्रांसीसी पुलिस ने बताया कि धमकी मिलने के तुरंत बाद ही सबको पर्यटकों से पूछताछ जारी है. बम की धमकी मिलने के बाद सभी को अलर्ट कर दिया गया था. साथ ही सुरक्षा बड़ा दी गई और शनिवार को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया था. 

 

On 12 August 2023, 3 floors of the Eiffel Tower were evacuated. Let's know the whole matter. In fact, the Eiffel Tower located in France has received a bomb threat. The threat was received around 1:30 pm. After which there was a stir on the Eiffel Tower. Due to which 3 floors of the Eiffel Tower were evacuated.According to a report by the news agency Reuters, the French police said that immediately after receiving the threat, everyone is questioning the tourists. Everyone was alerted after receiving the bomb threat. Also the security was increased and it was closed for tourists on Saturday.

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

 

 

ADVERTISEMENT

NOTE : ये खबर क्राइम तक के साथ इंटर्नशिप कर रही Soumya Singh Bais ने लिखी है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜