दिल्ली में बिल्डर की पत्नी की गोली मारकर हत्या करने वाला बस 200 मीटर दूर से आया था
ADVERTISEMENT
बिल्डर पत्नी की हत्या की उसकी बाद खूद भी गोली मार के मर गया.
बिल्डर पत्नी की हत्या की उसकी बाद खूद भी गोली मार के मर गया.
viral video: दिल्ली में दिनदहाड़े बिल्डर की पत्नी की गोली मारकर हत्या करने वाला शख्स महज 500 मीटर की दूरी से आया था. बताया जा रहा है कि आरोपी और महिला एक दूसरे को पहले से जानते थे. 42 साल की रेनू गोयल के तीन बच्चे भी हैं। जब पुलिस को इसकी सूचना मिली तो वह आरोपी के घर पहुंची और देखा कि आरोपी आशीष ने आत्महत्या कर ली है।
The person who shot and killed the builder's wife in broad daylight in Delhi came from a distance of only 500 meters. It is being told that the accused and the woman already knew each other. Renu Goyal, 42, also has three children. When the police got information about this, they reached the house of the accused and saw that the accused Ashish had committed suicide.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
note:ये खबर क्राइम तक के साथ इंटर्नशिप कर रही काजल पाठक ने लिखी है
ADVERTISEMENT