खेत में गिरा फाइटर प्लेन का मिसाइल?, देखने के लिए उमड़ी भीड़, पुलिस ने बताया सच

ADVERTISEMENT

Sant Kabir Nagar Plane parts Crash: अज्ञात विमान से ज़मीन पर आ गिरा विस्फोटक मिसाइल जैसा उपकरण.

social share
google news

Sant Kabir Nagar Plane parts Crash: अज्ञात विमान से ज़मीन पर आ गिरा विस्फोटक मिसाइल जैसा उपकरण. मामले की सूचना मिलने पर जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे थे. विमान से गिरे पार्ट्स को एयरफोर्स के अफसर जांच के लिए ले गए हैं. दोपहर करीब ढाई बजे झिनखाल बंजरिया गांव के पास विमान का कोई पार्ट गिरने की सूचना पर लोग मौके पर पहुंचे. मौके पर पहुंचे युवा सेल्फी लेने लगे. सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची और जांच में जुट गयी.

Sant Kabir Nagar Plane parts Crash

यूपी के संतकबीर नगर में सोमवार की दोपहर को एक साथ फाइटर प्लेन के दो फ्यूल टैंक जेसा दिखने वाला पार्ट आसमान से किसान की फसल वाली खेत में आ गिरा. गांववालों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी, गांववोवलों ने पुलिस को बताया कि आसमान से दो मिसाइल जैसा यंत्र गिरे है. सूचना पाते ही मौके पर भारी पुलिस फोर्स पहुंच गया.

Sant Kabir Nagar Plane parts Crash : fule tank 

मौके पर मौजूद राजेश ने बताया, "मैं खेत में काम कर रहा था तभी तेज आवाज आई. पास जाकर देखा तो दो मिसाइल जैसी मशीनें पड़ी थीं. पास जाने की हिम्मत नहीं हुई. गनीमत रही कि वहां कोई नहीं था. नहीं तो बड़ा हादसा हो जाता. पूरे गांव में हड़कंप मच गया."

वहीं 2019 में ऐसा ही मामला अंबाला से सामने आया था जहां विमान के एक इंजन में एक पक्षी से टकराने के बाद तकनीकी खराबी आ जाने के कारण जगुआर फाइटर जेट पायलट द्वारा दो ईंधन-ड्रॉप टैंक को रोलन गांव के खाली कृषि क्षेत्रों में फेंक दिया गया था. 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜