Pitbull Attack : मालकिन के इशारे पर पिटबुल ने महिला को नोचा, दिल्ली में हुई दिल दहलाने वाली घटना

ADVERTISEMENT

Pitbull Attack: दिल्ली में रहने वाली एक महिला पर उसके पड़ोसी के पिटबुल कुत्ते (Pitbull dog) ने हमला कर घायल कर दिया.

social share
google news

Pitbull Attack: दिल्ली में रहने वाली एक महिला पर उसके पड़ोसी के पिटबुल कुत्ते (Pitbull dog) ने हमला कर घायल कर दिया. महिला अपने पड़ोसी परिवार के पास पिटबुल कुत्ते को उनके घर के बाहर शौच करने से रोकने गई थी. पूरी घटना इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गई है. घायल महिला का इलाज चल रहा है. पीड़ित महिला ने पड़ोसी परिवार के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

दरअसल, मामला 3 नवंबर को सुबह पौने 9 बजे दिल्ली के स्वरूप नगर थाना इलाके का है. मामला स्वरूप नगर इलाके की गली नंबर 14 का है. यहां रहने वाली रिया देवी ने देखा कि पड़ोसी परिवार की एक महिला अपने पिटबुल कुत्ते को रिया के घर के सामने शौच कराने के लिए लाती है.

इससे नाराज होकर रिया पड़ोसी महिला से शिकायत करने गई. घटना का जो वीडियो सामने आया है उसमें दिख रहा है कि रिया अपने पड़ोसी के घर के सामने खड़ी हैं. दोनों महिलाओं के बीच बहस हो रही है. रिया के पास सड़क पर पड़ोसी का पिटबुल कुत्ता घूम रहा है. इसी बीच दोनों महिलाओं को झगड़ता देख एक लड़का उनके पास जाकर खड़ा हो जाता है.

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

पिटबुल ने रिया पर हमला कर दिया

पिटबुल लड़के को सूंघना शुरू कर देता है और उसके पैर को काटने की कोशिश करता है. लड़का डर के मारे पीछे हट जाता है. इसके बाद घर के दरवाजे पर खड़ी पड़ोसी महिला रिया के पास आकर खड़ी हो जाती है. पिटबुल कुत्ता अपने मालिक के पास आता है। फिर अचानक वह रिया के पास जाता है और उस पर झपट पड़ता है.

शोर से सड़क पर हंगामा मच गया। इसी बीच पड़ोसी महिला के परिजन भी बाहर आ जाते हैं. उनका बेटा सबसे पहले पिटबुल को उठाकर घर में ले जाता है। लेकिन, मामला शांत नहीं हुआ. युवक फिर बाहर आता है और रिया को धक्का देता है. पिटबुल भी रिया पर हमला करता है।

ADVERTISEMENT

रिया को धक्का दिया गया, पिटबुल ने काट लिया

वह किसी तरह खड़ी हो जाती है. पड़ोसी परिवार की एक लड़की पिटबुल पकड़ती है। रिया कुत्ते पर पत्थर फेंकती है। कुत्ता खुद को लड़की के हाथ से छुड़ा लेता है और फिर रिया पर झपट पड़ता है. चार लोग मिलकर पिटबुल को काबू करने की कोशिश करते हैं. लेकिन, वह कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं. इस दौरान पिटबुल ने रिया को कई जगह काट लिया है. बहुत लोग आते हैं. तभी युवक पिटबुल को पकड़ लेता है. वीडियो में रिया अपने घायल हाथ को थामे नजर आ रही हैं.

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया

बताया जा रहा है कि पिटबुल के हमले से रिया के शरीर में पांच जगह चोटें आई हैं. उन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. इस बीच पीड़ित महिला ने पड़ोसी महिला के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. रिया का आरोप है कि पड़ोसी महिला ने जानबूझकर उस पर अपना कुत्ता छोड़ दिया था. वहीं पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜