लड़की का क़त्ल कर वो चैन से सो रहे थे लेकिन कार में लगे Period के Blood ने पुलिस को दिया बड़ा क्लू
ADVERTISEMENT
पीरियड्स मर्डर मिस्ट्री- लड़की के पीरियड्स से हुआ मर्डर का खुलासा.
पीरियड्स मर्डर मिस्ट्री- लड़की के पीरियड्स से हुआ मर्डर का खुलासा.
पीरियड्स मर्डर मिस्ट्री- लड़की के पीरियड्स से हुआ मर्डर का खुलासा. कीर्ति 16 मार्च को ऑफिस के लिए निकलीं. लेकिन जब वह देर रात तक घर नहीं पहुंची तो माता-पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. कार्यालय में पूछने पर पता चला कि वह कार्यालय पहुंची ही नहीं। पूरा मामला क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया. क्राइम ब्रांच ने ग्रंट रोड से लेकर बीप्लांट कंपनी तक के सभी सीसीटीवी खंगाले। जिसके बाद पता चला कि घर से निकलते ही कीर्ति को किसी ने कार दिखाई थी. और वो जाकर कार में बैठ गयी. क्राइम ब्रांच बाद में
पता चला कि कार में कीर्ति के ऑफिस के सहकर्मी सिद्धेश और खुशी थे। कीर्ति उसका बौस थी. क्राइम ब्रांच दोनों से काफी देर से पूछताछ कर रही थी. लेकिन उन्होंने अपना मुंह नहीं खोला. लेकिन क्राइम ब्रांच की बढ़ती सख्ती ने दोनों से सबकुछ उगलवा लिया. दोनों ने पूरी हत्या की कहानी बताई. दोनों ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी थी और उस वक्त वह पीरियड्स में थी। दम घुटने की वजह ये थी कि कार में पीरियड्स का खून गिर गया था, जिसका उन्हें पता नहीं चला. कार की फॉरेंसिक जांच के बाद पूरा मामला सामने आया.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Periods Murder Mystery - The murder was revealed due to the period of the girl. Kirti left for office on 16 March. But when she did not reach home till late night, the parents lodged a complaint with the police. On inquiring at the office, it was found that she did not reach the office at all. The entire matter was handed over to the Crime Branch. Crime Branch investigated all the CCTVs from Grunt Road to Beeplant Company. After which it came to know that someone had shown the car to Kirti as soon as she left the house. And she went and sat in the car. crime branch later It is learned that Keerti's office colleagues Siddesh and Khushi were in the car. Kirti was his boss. The crime branch was interrogating both of them for a long time. But he did not open his mouth. But the increasing strictness of the Crime Branch made both of them spit out everything. Both told the whole story of the murder. Both had strangled her to death and at that time she was in periods. The reason for suffocation was that period blood had fallen in the car, which they did not know. The whole matter came to light after the forensic examination of the car.
ADVERTISEMENT
NOTE : ये खबर क्राइम तक के साथ इंटर्नशिप कर रही Soumya Singh Bais ने लिखी है.
ADVERTISEMENT