राजस्थान में फिर हुआ एयरफोर्स का MiG-21 विमान क्रैश, हादसे का दर्दनाक VIDEO
ADVERTISEMENT
MiG Crash in Rajasthan: भारतीय वायु सेना का दो सीटों वाला लड़ाकू विमान मिग-21 राजस्थान में हनुमानगढ़ के पास एक प्रशिक्षण उड़ान के दौरान क्रैश हो गया
MiG Crash in Rajasthan: भारतीय वायु सेना का दो सीटों वाला लड़ाकू विमान मिग-21 राजस्थान में हनुमानगढ़ के पास एक प्रशिक्षण उड़ान के दौरान क्रैश हो गया
MiG Crash in Rajasthan: भारतीय वायु सेना का दो सीटों वाला लड़ाकू विमान मिग-21 राजस्थान में हनुमानगढ़ के पास एक प्रशिक्षण उड़ान के दौरान क्रैश हो गया. विमान हनुमानगढ़ के एक गांव में दुर्घटनाग्रस्त हुआ. विमान के क्रैश होने पर जहां उसका मलबा गिरा, वहां बड़ा गढ्ड़ा हो गया. वायुसेना ने हादसे की वजहों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए हैं. इस हादसे में एक गांव वाले की मौत हो गई. हालांकि, दोनों पायलट सुरक्षित हैं.
वहीं राजस्थान में कुछ महीने पहले भारतीय वायु सेना के दो पायलटों कीमौत हो गई जब उनका मिग-21 जुड़वां सीट वाला लड़ाकू विमान राजस्थान के बाड़मेर के पास एक प्रशिक्षण उड़ान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. बाड़मेर के बायतू थाना क्षेत्र के भीमदा गांव में विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.
वायुसेना के बड़े विमान हादसे
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
इनमें से कई हादसे भारत के विभिन्न राज्यों में हुए थे और इनमें वायुसेना के महत्वपूर्ण विमानों की हानि हुई थी.
भिंड, मध्य प्रदेश (21 अक्टूबर, 2021): भिंड जिले में वायुसेना का मिराज 2000 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.
ADVERTISEMENT
बाड़मेर, राजस्थान (25 अगस्त, 2021): एक प्रशिक्षण मिशन के दौरान वायुसेना का एक मिग-21 विमान क्रैश हो गया था.
मोगा, पंजाब (20 मई, 2021): मोगा जिले में मिग-21 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था और इसमें एक पायलट की मौत हो गई थी.
ग्वालियर, मध्य प्रदेश (17 मार्च, 2021): ग्वालियर में मिग-21 बाइसन विमान क्रैश हो गया था और इस हादसे में एक ग्रुप कैप्टन की मौत हुई थी.
सूरतगढ़, राजस्थान (5 जनवरी, 2021): सूरतगढ़ में मिग-21 बाइसन विमान लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.
अक्टूबर 2017 में अरुणाचल प्रदेश में तवांग के पास भारतीय वायु सेना का हेलिकाप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से कम से कम सात लोगों की मौत हो गई थी.
ADVERTISEMENT