नूंह शहर में धारा-144 लागू, 40 गाड़ियां फूंकीं, इंटरनेट बंद.. क्यों हो रहा है बवाल? VIDEO

ADVERTISEMENT

Mewat Nuh Violence: हरियाणा (haryana) के नूह (Nuh) में विश्व हिंदू परिषद (Vishwa Hindu Parishad) और मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी की ओर से निकाली जा रही ब्रजमंडल यात्रा के दौरान सोमवार को हंगामा हो गया.

social share
google news

Mewat Nuh Violence: हरियाणा (haryana) के नूह (Nuh) में विश्व हिंदू परिषद (Vishwa Hindu Parishad) और मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी की ओर से निकाली जा रही ब्रजमंडल यात्रा के दौरान सोमवार को हंगामा हो गया. दो गुटों के बीच हुई झड़प के बादे तीन दर्जन से ज्यादा गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया. पुलिस पर पथराव भी किया गया.

Mewat Nuh Violence News update

इसमें कई लोग और पुलिसकर्मी घायल हो गये. गोली लगने से दो लोगों की मौत की भी खबर है. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. नंहू जिला प्रशासन ने स्थिति से निटने के लिए दूसरे जिलों से पुलिस बल बुलाया है, पूरे जिले में धारा 144 लगाने के साथ ही 2 अगस्त को दो दिनों के लिए इंटरनेट भी बंद कर दिया गया है. जिल की सीमाएं सील कर दी गई हैं.

Mewat Nuh Violence News update

Nuh Violence: नूंह के नल्हड़ शिव मंदिर से फिरोजपुर-झिरका की ओर ब्रजमंडल यात्रा शुरू हुई. जैसे ही यात्रा तिरंगा पार्क के पास पहुंची, वहां पहले से ही लोगों का एक समूह इकट्ठा हो गया था. आमने-सामने होते ही दोनों पक्षों में विवाद हो गया और देखते ही देखते पथराव शुरू हो गया.

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

अब भी नूंह के नल्हड़ शिव मंदिर के आसपास बड़ी संख्या में उपद्रवी जमा हुए हैं. जहां पथराव की सूचना मिलने के बाद पुलिस बल को मौके पर भेजा गया है.टी.

Mewat Nuh Violence News update

40 गाड़ियां फूंकीं; नूंह जिले की सीमाएं सील, इंटरनेट बंद

Nuh Violence Video: घटना को शांत करने के लिए पुलिस ने फायरिंग भी की. कुल मिलाकर इलाके में हालात तनावपूर्ण हैं और कई जगहों पर छिटपुट घटनाएं सामने आ रही हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए नूंह में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है. इसके साथ ही नूंह में धारा-144 लगा दी गई है. शहर के हालात को देखते हुए एक हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. वहीं स्पीकर के जरिए लगातार लोगों को अपने घरों में रहने की हिदायत दी जा रही है.

ADVERTISEMENT

 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜