एक्सीडेंट के कुछ समय पहले रोल्स-रॉयस 14 कारों के काफिले के साथ बिना टोल दिए निकल गया
ADVERTISEMENT
Vikas Malu Rolls Royce Phantom Accident : 10 करोड़ की रॉल्स रॉयस फैंटम कार का एक्सीडेंट. इस हादसे में भारत के अरबपति और कुबेर ग्रुप (Kuber Group) के मालिक विकास मालू थे.
Vikas Malu Rolls Royce Phantom Accident : 10 करोड़ की रॉल्स रॉयस फैंटम कार का एक्सीडेंट. इस हादसे में भारत के अरबपति और कुबेर ग्रुप (Kuber Group) के मालिक विकास मालू थे.
Vikas Malu Rolls Royce Phantom Accident : 10 करोड़ की रॉल्स रॉयस फैंटम कार का एक्सीडेंट. इस हादसे में भारत के अरबपति और कुबेर ग्रुप (Kuber Group) के मालिक विकास मालू थे. वो गंभीर रूप से घायल हुए हैं. इनके साथ दो लोग और थे. तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस कार हादसे के पहले का एक सीसीटीवी फुटेज आया है. जिसे देखकर बताया जा रहा है कि विकास मालू की रॉल्स रॉयस फैंटम कार की रफ्तार (Rolls Royce Speed) 230 किमी प्रति घंटे के आसपास थी. विकास मालू के पास ऐसी करोड़ों की रॉल्स रॉयस की कुल 6 कारें हैं. ये अक्सर दुबई में रहते हैं. इनका हाल में सबसे ज्यादा चर्चा में नाम एक्टर और डायरेक्टर सतीश कौशिक की मौत के समय आया था. हालांकि, सतीश कौशिक की हार्ट अटैक से मौत होने की पुष्टि हुई थी.
घटना से 28 किलोमीटर पहले टोल का सीसीटीवी फुटेज आया सामने. यह सीसीटीवी फुटेज हिलालपुर टोल का है, काफिले में रोल्स रॉयस फैंटम के अलावा 13 अन्य गाड़ियां थीं, जैमर वाली स्कॉट की कार सबसे आगे थी, उसके आगे रोल्स रॉयस थी, काफिले में शामिल किसी भी वाहन ने टोल का भुगतान नहीं किया. टोल साइड लाइन पार कर ली. Crimetak से बातचीत में एसपी नूह ने यह भी बताया था कि काफिले में रोल्स-रॉयस के साथ करीब 14 गाड़ियां थीं.
विकास मालू खुद कार नहीं चला रहे थे : वकील
Vikas Malu Accident News : विकास मालू के वकील ने बताया कि रॉल्स रॉयस कार (Rolls Royce Phantom) को तसबीर नाम का ड्राइवर चला रहा था. विकास कार नहीं चला रहे थे. कार में विकास मालू, एक महिला और ड्राइवर थे. कार में जो महिला सवार थी वो विकास मालू की परिचित है. विकास मालू सुबह 10 बजे घर से निकले थे. उसके एक घंटे बाद ही करीब 11 बजे एक्सीडेंट हुआ. जिस (Rolls Royce Phantom) गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ वो विकास मालू की ही है. विकास मालू के वकील का कहना है कि विकास मालू की फिजिकल कंडीशन ऐसी है कि वो ड्राइविंग नहीं कर सकते हैं. विकास के स्पाइनल में भी प्रॉब्लम है, उनका ऑपरेशन होना है. क्या है पूरा मामला.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
रॉल्स रॉयस की ऑयल टैंकर से हुई थी टक्कर
Rolls Royce Vikas Malu : सड़क हादसे की ऐसी तस्वीरें तो आपने पहले भी देखी होंगी, लेकिन ऐसे किसी हादसे के बारे में शायद ही पहले कभी सुना हो. क्या आप यकीन करेंगे कि इस हादसे में एक कार और ऑयल टैंकर के बीच भयानक टक्कर हुई. लेकिन इस टक्कर में टैंकर में सवार दो लोग मारे गए, जबकि कार में सवार तीनों लोगों की जान बच गई. इस हादसे में टैंकर सवार एक शख्स भी जख्मी हुआ है..
ADVERTISEMENT
रॉल्स रॉयस फैंटम की रफ्तार 230 किमी प्रति घंटे थी
Rolls Royce Vikas Malu Accident : ये हादसा दिल्ली मुंबई एक्सपेस वे पर नूंह के पास हुई, जब 10 करोड़ की कीमत वाली रॉल्स रॉयस फैंटम (Rolls Royce Phantom) कार एक ऑयल टैंकर से भिड़ गई. कार दिल्ली से जयपुर की तरफ जा रही थी. और बताया जाता है कि इसकी रफ्तार 230 किलोमीटर के आस-पास थी... हादसे के बाद टैंकर भी अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई. कार के भी परखचे उड़ गए, लेकिन करिश्माई तरीके से कार में बैठे तीनों लोगों की जान बच गई. जिनका इलाज फिलहाल गुरुगाम के मेदांता अस्पताल में चल रहा है. जानकारी के मुताबिक रॉल्स रॉयस कार में कुबेर गुप के मालिक विकास मालू, दिव्या और तसबीर सवार थे, जो हादसे में बुरी तरह जख्मी हो गए. जबकि टैंकर में सवार रामपीत और कुलदीप कुमार की इस हादसे में जान चली गई. टैंकर में बैठे एक और शख्स को भी घातक चोटें आईं.
ADVERTISEMENT