लखनऊ में जज के बेटे का हंगामा, नो पार्किंग से कार उठाने पर बोला- थाने में चार थप्पड़ खाएगा तब छोड़ेगा गाड़ी?
ADVERTISEMENT
Lucknow News: लखनऊ में नो-पार्किंग जोन (No Parking Zone) में एक घटना घटी जहां मेरठ (Merrut) में तैनात एक जज (Judge) के बेटे से तीखी नोकझोंक हो गई.
Lucknow News: लखनऊ में नो-पार्किंग जोन (No Parking Zone) में एक घटना घटी जहां मेरठ (Merrut) में तैनात एक जज (Judge) के बेटे से तीखी नोकझोंक हो गई.
Lucknow News: लखनऊ में नो-पार्किंग जोन (No Parking Zone) में एक घटना घटी जहां मेरठ (Merrut) में तैनात एक जज (Judge) के बेटे से तीखी नोकझोंक हो गई. युवक ने शनिवार को पार्किंग यार्ड में हंगामा कर दिया. युवक के साथ हुई घटना का वीडियो वायरल हो गया. वीडियो में उन्हें ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों से भिड़ते और धमकी देते हुए भी देखा जा सकता है.
युवक ने चीखते हुए कहा कि गाड़ी कैसे उठा ली तुम लोगों ने... अभी ऐसी तैसी कर दूंगा. थाने में चार थप्पड़ खाएगा तब छोड़ेगा गाड़ी...?
यह घटना हजरतगंज में हुई, जहां पुलिस ने नो-पार्किंग जोन में खड़ी एक कार को हटाने के लिए क्रेन का इस्तेमाल किया. बाद में कार को पार्क रोड स्थित पार्किंग यार्ड में ले जाया गया. कुछ देर बाद जब जज का बेटा वहां पहुंचा तो कार का पहिया लॉक था. उन्होंने पहिए का ताला खोलने के लिए पहले नगर निगम कर्मचारियों और फिर यातायात पुलिस अधिकारियों से संपर्क किया.
अधिकारियों ने उन्हें बताया कि जुर्माना भरने के बाद ही कार को छोड़ा जा सकता है. इससे युवक का गुस्सा भड़क गया और उसने अभद्र व्यवहार करना शुरू कर दिया, यहां तक कि अधिकारियों को जेल भेजने की धमकी भी दी. उन्होंने यहां तक कहा कि जब गाड़ी पर मजिस्ट्रेट ने लिखा था तो उसे कैसे हटा लिया गया? कर्मचारियों ने उन्हें इस मामले में कानून-कायदों के तहत उच्च अधिकारियों से बात करने की सलाह दी, जिससे वह और भी परेशान हो गया.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
युवक ने चिल्लाते हुए कहा कि जरुरी काम से वह निकला था. मेरी गाड़ी कैसे उठा ली. दिमाग खराब हो गया है, जिससे कहना है उससे कहो. मुझे अर्जेंट जाना है. मैं ज्वॉइंट सीपी से बात करुं? युवक के साथ उसकी मां भी मौजूद थीं. काफी देर तक हंगामा होता रहा.
बाद में स्थिति की जानकारी ज्वाइंट सीपी को दी गयी. अधिकारी ने जज की पत्नी से फोन पर बात की. उन्होंने कानून के उल्लंघन पर चर्चा की और जुर्माना भरने की सलाह दी. जज की पत्नी ने 1100 रुपये का जुर्माना भरा, जिसके बाद कार छोड़ी गई. जज के बेटे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. लोग स्थिति को संभालने में पुलिस की त्वरित कार्रवाई की भी सराहना कर रहे हैं.
ADVERTISEMENT