बिहारशरीफ में हिंसा के बाद लूटपाट, दंगाइयों ने २ मिनट में लूट ली पूरी दुकान, सीसीटीवी में कैद हुई घटना
ADVERTISEMENT
Bihar News: बिहारशरीफ में हिंसक झड़प के बाद एक कारोबारी के बड़े शोरूम में भी लूटपाट की गई. व्यवसायी ने डिजिटल दुनिया के नाम से यह स्टोर खोला था,
Bihar News: बिहारशरीफ में हिंसक झड़प के बाद एक कारोबारी के बड़े शोरूम में भी लूटपाट की गई. व्यवसायी ने डिजिटल दुनिया के नाम से यह स्टोर खोला था,
Bihar News: बिहारशरीफ में हिंसक झड़प के बाद एक कारोबारी के बड़े शोरूम में भी लूटपाट की गई. व्यवसायी ने डिजिटल दुनिया के नाम से यह स्टोर खोला था, जो इलेक्ट्रॉनिक्स शॉप चेन का एक हिस्सा है और लूटे गए सामानों में लगभग 3 करोड़ के मोबाइल फोन और लैपटॉप शामिल हैं. बिहार में रामनवमी के जुलूस के दौरान उपजे तनाव ने अशांति पैदा कर दी है.
रामनवमी के दूसरे दिन सासाराम में पथराव और आगजनी हुई। नालंदा में भी आग लग गई, जिससे स्थिति और भी खराब हो गई। पथराव के साथ फायरिंग भी हुई और पांच लोगों को गोली लगी है. दोनों शहर अब शांत हैं, लेकिन तनाव अब भी बरकरार है. सासाराम में हिंसा का इतना खौफ है कि कुछ लोग अपना घर छोड़कर कहीं और जा रहे हैं. नालंदा के कई इलाकों में शुक्रवार को हुई हिंसा के बाद अब भी धुआं उठता देखा जा सकता है. लोग डरे हुए हैं और तबाही के निशान साफ नजर आ रहे हैं, भयभीत लोग पलायन भी कर रहे हैं.
दरअसल, बिहार के रोहतास और नालंदा जिलों के मुख्यालय सासाराम और बिहारशरीफ रामनवमी के जुलूस को खत्म करने ही वाले थे कि दोनों शहरों में आग लग गई. ऐतिहासिक शहर नालंदा और शेरशाह के शहर सासाराम में ऐसी हिंसक अशांति हुई कि लोग सहम गए.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
सबसे खराब स्थिति नालंदा में रही, जहां हिंसक झड़पों से रामनवमी का जुलूस बाधित हुआ और कई इलाकों में आगजनी की गई. पथराव और फायरिंग के दौरान पांच लोगों को गोली लगी और स्थिति और बिगड़ गई.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT