Video: सोफे में बैठा सांप, नागराज की फु‌फकार से हलक में अटकी जान, सोफे के अंदर भारी कोबरा देखिए

ADVERTISEMENT

Kota Shocking Video: कोटा भीमपुरा गांव में रहने वाले बाबूलाल मेघवाल अपने ही घर पर सोफे पर बैठे थे, पर उसे यह नहीं पता था कि वह जिस सोफे पर बैठे हैं उसमें नागराज आराम फरमा रहे हैं।

social share
google news

कोटा से चेतन गुर्जर की रिपोर्ट 

Kota Shocking Cobra Video: कोटा के रहने वाले बाबूलाल की जान जब हलक में आ गई जब अचानक सोफे के अंदर से फु‌फकारने की अजीब सी आवाज आने लगी। ये आवाज सुनने के बाद बाबूलाल सोफे से उठकर खड़े हो गए। पूरे घर में अफरा तफरी का माहौल हो गया। बाबूलाल को शक था सोफे में सांप है लिहाजा तुरंत स्नेक कैचर गोविंद शर्मा को बुलाया गया। काफी मशक्कत के बाद पूरा सोफा तोड़ा गया तो अंदर से सांप झांकता दिखा। थोड़ी ही देर के बाद सांप को बाहर निकाला तो पता चला कि ये कोबरा 5 फीट लंबा कोबरा था। 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜