BDO के विदाई समारोह में अश्लील गानों पर रंगारंग कार्यक्रम, सामने आया वीडियो, DM ने दिए जांच के आदेश

ADVERTISEMENT

Bihar News: बिहार के खगड़िया में खंड विकास अधिकारी (BDO) के ट्रांसफर के समय विदाई समारोह रखा गया. इसमें बार बालाओं को बुलाकर डांस कराया गया

social share
google news

Bihar News: बिहार के खगड़िया में खंड विकास अधिकारी (BDO) के ट्रांसफर के समय विदाई समारोह रखा गया. इसमें बार बालाओं को बुलाकर डांस कराया गया. इस दौरान पंचायत सचिव डांसरों पर रुपये लुटाते नजर आए. इस मामले का वीडियो सामने आया तो महकमे में हड़कंप मच गया. यह मामला जिलाधिकारी के संज्ञान में आया तो उन्होंने जांच के आदेश दे दिए.

जिलाधिकारी अमित कुमार पांडे ने वायरल वीडियो को लेकर अपर समाहर्ता मोहम्मद राशिद आलम को जांच का जिम्मा सौंपा है. उन्होंने कहा कि वायरल हो रहे वीडियो के मामले में एडीएम 7 से 14 दिनों के अंदर विस्तृत रिपोर्ट सौंपेंगे. एडीएम यह भी जांच करेंगे कि रंगारंग कार्यक्रम के दौरान कौन-कौन अधिकारी और कर्मचारी शामिल थे. किसके आदेश पर बेलदौर प्रखंड कार्यालय परिसर में कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिलाधिकारी ने कहा कि दोषियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई होगी. यह मामला सर्विस कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन है. बता दें कि बेलदौर प्रखंड कार्यालय परिसर का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ.

बार बालाओं पर लुटाया पैसा, कई कर्मचारी भी नजर आए

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

वायरल वीडियो में भोजपुरी के अश्लील गानों पर बार बालाओं का डांस हो रहा है. इस दौरान बेलदौर अंचल के सर्किल ऑफिसर सुबोध कुमार और कर्मचारी नजर आ रहे हैं. वहीं एक पंचायत सचिव बार बालाओं पर पैसा लुटाते नजर आ रहा है. वायरल वीडियो बीते 12 जुलाई का बताया जा रहा है.

फेयरवेल को लेकर हुआ था बार बालाओं का डांस

ADVERTISEMENT

यह कार्यक्रम बेलदौर के स्थानांतरित BDO सुनील के फेयरवेल को लेकर किया गया था. जिलाधिकारी अमित कुमार पांडे ने कहा कि वायरल वीडियो की जांच कराई जा रही है. दोषियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई होगी. यह सर्विस कोड ऑफ कंडक्ट के उल्लंघन का केस है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜