IPL 2023: दिल्ली-हैदराबाद मैच के दौरान फैंस के बीच हुई जबरदस्त लड़ाई, वीडियो हुआ वायरल

ADVERTISEMENT

मैच में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के फैंस भी आमने-सामने भिड़ गए. ये दोनों टीमों के समर्थक एक दूसरे पर हाथापाई करते हुए देखे गए

social share
google news

DC vs SRH Fans Fight: 29 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच भारतीय प्रीमियर लीग 2023 का 40वां मैच खेला गया. इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली पर 9 रन से जीत दर्ज की. सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बैटिंग की और 6 विकेट पर 197 रन बनाए. जीत के लिए, दिल्ली की टीम को 198 रन बनाने की जरूरत थी, लेकिन निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर सिर्फ 188 रन ही बनाने में सफल रही.

इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के फैंस भी आमने-सामने भिड़ गए. ये दोनों टीमों के समर्थक एक दूसरे पर हाथापाई करते हुए देखे गए. इस हाथापाई के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 40वां मैच अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया था. इस दौरान दोनों टीमों के समर्थकों के बीच जमकर हाथापाई हुई थी. वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि दिल्ली और हैदराबाद के फैंस एक दूसरे पर जमकर हाथापाई.

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में अब तक दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन बेहद शर्मनाक रहा है. दिल्ली कैपिटल्स को शुरुआती 5 मैचों में लगातार हार मिली है. उसने लखनऊ सुपर जायंट्स, गुजरात टाइटंस, राजस्थान रॉयल्स, मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमों के सामने हार का सामना करना पड़ा. हालांकि इस बीच टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ लगातार दो मैच जीतकर वापसी की. लेकिन टीम ने अपने आठवें मैच में हैदराबाद के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा.

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

इस बारे में जब आईपीएल 2023 की पॉइंट्स टेबल देखी जाती है, तो दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 10वें यानी अंतिम स्थान पर 4 अंक हासिल किए हैं. इस सीज़न में डेविड वॉर्नर की टीम ने अभी तक 8 मैच खेले हैं, जिसमें वह 2 मैच जीती और 6 हार गई है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜