Gwalior News: ग्वालियर में युवक ने कुत्ते के बच्चे को पीट पीट कर मार डाला, घटना का वीडियो वायरल होने पर FIR

ADVERTISEMENT

ग्वालियर में युवक ने कुत्ते के पिल्ले को पीट-पीट कर ले ली उसकी जान घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के सामने आने के बाद से आरोपी फरार

social share
google news

 

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा। वीडियो में एक शख्स घर की नीचे बैठे कुत्ते के पिल्ले को लाठी लेकर बेरहमी से पीटता हुआ दिखाई दे रहा.

शख्स ने इतनी बेरहमी से कुत्ते के पिल्ले को पीटा कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

दरअसल, घटना झांसी रोड़ थाने के अंतर्गत हरिशंकर पुरम इलाके की है. जहां वीरेंद्र झा नाम के शख्स ने निर्दयतापूर्वक एक पिल्ले को डंडे से पीटता हुआ दिखाई दे रहा है.

घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने शिकायत के आधार पर अपराधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. वहीं, हत्या के बाद से आरोपी वीरेंद्र फरार है. पुलिस फिलहाल वीरेंद्र की तलाशी में जुटी हुई है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 429 व पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है.

ADVERTISEMENT

सड़क पर रहने वाले कुत्ते को इस कदर पीटने वाले आरोपी का वीडियो वायरल होते ही इंटरनेट पर लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. पशु प्रेमी लोग इस हरकत को बेहद ही शर्मनाक बता रहे हैं.

वहीं, घटना को अंजाम देने वाले शख्स ने इस घटिया हरकत को सही ठहराते हुए वीडियो में कहा है कि उसकी बेटी को कुत्ते ने काटा है इसलिए वह उसे मार रहा है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜