'बिना पूछे कैसे बैठे घोड़ी पर', दलित दूल्हे पर बरसाए थप्पड़, कहा- हद भूल गए हो?
ADVERTISEMENT
आरोप है कि यहां चार युवकों ने दूल्हे के साथ मारपीट की और उसके साथ दुर्व्यवहार किया क्योंकि वह दलित समुदाय से था
आरोप है कि यहां चार युवकों ने दूल्हे के साथ मारपीट की और उसके साथ दुर्व्यवहार किया क्योंकि वह दलित समुदाय से था
Viral Video: गुजरात के गांधीनगर में घोड़ी पर सवार दूल्हे पर हमले का मामला सामने आया है. आरोप है कि यहां चार युवकों ने दूल्हे के साथ मारपीट की और उसके साथ दुर्व्यवहार किया क्योंकि वह दलित समुदाय से था. इसके बाद दूल्हे को बारात लेकर दुल्हन के घर कार से जाना पड़ा. इस पूरे मामले पर दूल्हे पक्ष के लोगों ने नाराजगी जताई है. परिजनों ने पुलिस को फोन कर सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया.
गांधीनगर में दलित दूल्हे की पिटाई
यह पूरी घटना 12 फरवरी की दोपहर राजधानी गांधीनगर जिले के चाडसाना गांव में हुई. मनसा पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, इस मामले में आरोपियों के खिलाफ आईपीसी और अत्याचार अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. मामले की शिकायत दूल्हे के चचेरे भाई ने दर्ज करायी है.
शिकायत दर्ज कराने वाले भाई के मुताबिक, 12 फरवरी की दोपहर इस बारात में करीब 100 लोग शामिल थे. इस दौरान दूल्हा घोड़ी पर सवार था और वहां मौजूद सभी लोग नाचते-गाते हुए बारात को दुल्हन चांदनी के घर की ओर ले जा रहे थे. इसी बीच एक युवक बाइक से आया और सीधे दूल्हे के पास पहुंच गया। उस युवक ने घोड़ी पर बैठे दूल्हे को नीचे खींच लिया और थप्पड़ मारने शुरू कर दिए.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
दबंगों ने डीजे और घोड़ी मालिक को धमकाकर भगा दिया
इतना ही नहीं आरोपी युवक ने दूल्हे को जातिसूचक गालियां भी दीं. आरोपियों ने दूल्हे के घोड़ी पर चढ़ने पर आपत्ति जताते हुए कहा कि केवल उनके समुदाय के लोग ही घोड़ी पर चढ़ सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा, 'अपनी हद में रहो, क्या तुम्हें गांव की परंपरा का पता नहीं है. इस दौरान वहां मौजूद लोग दूल्हे पक्ष को बचाने के लिए आगे आए तो तीन और युवक वहां आ गए. चारों ने युवक के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। इस बीच आरोपी युवक ने घोड़ी मालिक और डीजे को भी धमकी देकर भगा दिया. दूल्हे पक्ष के लोगों ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि इस दौरान उन्हें काफी अपमानित किया गया, जिसके कारण उन्हें कार में दुल्हन के घर जाना पड़ा.
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम हरकत में आई और चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इन आरोपियों के नाम शैलेश ठाकोर, जयेश ठाकोर, समीर ठाकोर और अश्विन ठाकोर हैं. ये सभी पिछड़े वर्ग से हैं. फिलहाल पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT