नदी की उफनती धारा में फंसी रोडवेज बस, हैरान करने वाला आया वीडियो, जेसीबी से यात्रियों का रेस्क्यू

ADVERTISEMENT

नजीबाबाद से हरिद्वार जा रही रूपहड़िया डिपो की बस नदी के तेज बहाव में फंस गई. बस में 40 यात्री मौजूद थे. बस के नदी में फंसने के बाद यात्री चिल्लाने लगे

social share
google news

Viral Video: मॉनसून के चलते देश के ज्यादातर राज्यों में मूसलाधार बारिश का दौर जारी है. कई राज्यों में बारिश ने बड़ी समस्या खड़ी कर दी है. उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बारिश के कारण जान-माल का भारी नुकसान हुआ है. पिछले कुछ दिनों के दौरान उत्तर प्रदेश के भी कई इलाकों में बारिश दर्ज की गई है. बिजनौर में कई गांव बाढ़ से प्रभावित हैं. गंगा का जलस्तर बढ़ने से लोगों के घर डूब गये हैं.

बस नदी के तेज बहाव में फंस गई

बिजनौर में भागूवाला की कोटावाली नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है. यह नदी पूरे उफान पर है. इसी बीच नजीबाबाद से हरिद्वार जा रही रूपहड़िया डिपो की बस नदी के तेज बहाव में फंस गई. बस में 40 यात्री मौजूद थे. बस के नदी में फंसने के बाद यात्री चिल्लाने लगे. पानी का बहाव तेज होने के कारण प्रशासन को बचाव कार्य में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा. नदी में फंसी बस का वीडियो काफी डरावना है. तेज बहाव के कारण यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. यात्रियों को बचाने के लिए प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. जेसीबी मशीन की मदद से तेज धारा में फंसी बस से सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.

गंगा के साथ ही अन्य सहायक नदियां भी उफान पर हैं

बिजनौर में पहाड़ों पर हो रही लगातार बारिश के कारण ऊपर से आ रहे पानी के कारण गंगा और उसकी सहायक नदियां उफान पर हैं, जिसके कारण गंगा और नदी के किनारे बसे गांवों में अभी भी बाढ़ का पानी भरा हुआ है, जिससे लोगों को आवागमन समेत कई अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, वहीं खेत-खलिहान भी पानी में डूबे हुए हैं. कई गांवों में जलजमाव के कारण लोगों के सामने बड़ी समस्या उत्पन्न हो रही है. आवागमन के लिए किसी तरह नाव का सहारा लिया जा रहा है. पशुधन को काफी नुकसान हुआ है. उनके मवेशियों को खिलाने के लिए चारे की कमी हो गई है.

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜