VIDEO: देवर से शादी के लिए दो भाभी आपस में भिड़ीं; बीच सड़क चले लात-घूंसे

ADVERTISEMENT

Bihar News: बिहार के नालंदा से एक वीडियो वायरल हुआ है, जहां छोटे देवर से शादी करने को लेकर दो भाभियों के बीच मारपीट हो गई.

social share
google news

Bihar News: बिहार के नालंदा से एक वीडियो वायरल हुआ है, जहां छोटे देवर से शादी करने को लेकर दो भाभियों के बीच मारपीट हो गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जाता है कि दोनों भाभियां अपने छोटे देवर से शादी करना चाहती थीं, जिसके चलते दोनों में तीखी नोकझोंक हुई.

यह पूरी घटना हिलसा के मलामा गांव की है. हरेंद्र पासवान के एक भाई की बीमारी से मौत के बाद उनके बड़े भाइयों की पत्नियां उनसे शादी करना चाहती थीं. इसलिए, पासवान का परिवार और गांव वाले दोनों विधवा की शादी उसके देवर से कराना चाहते थे. वहीं दूसरे भाई की पत्नी संपत्ति की खातिर अपने देवर से शादी करने को आतुर थी. यह घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है.

बताया जा रहा है कि शुरुआत में दोनों महिलाओं के बीच तीखी बहस हुई जो बढ़ते-बढ़ते मारपीट तक पहुंच गई. झगड़े के दौरान उन्होंने एक-दूसरे को लात-घूंसे और मारने-पीटने का सहारा लिया. मारपीट से दोनों को मामूली चोटें आईं. कुछ दर्शकों की सहायता से अंततः स्थिति को शांत किया गया. घटना की खबर जैसे ही अधिकारियों तक पहुंची पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

स्थानीय समुदाय और पुलिस के सहयोग से विधवा भाभी की शादी छोटे देवर से कराई गई, इसका खुलासा थाना प्रभारी गुलाम सरावर ने किया. ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि तीसरा बेटा हरेंद्र पासवान अपनी पढ़ाई के कारण अभी तक अविवाहित था. वह फिलहाल अपनी पढ़ाई कर रहे हैं. बड़े और मंझले बेटे के तीन-तीन बच्चे हैं.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜