छपरा जेल में लौंडा डांस, जेल में कैदियों का सलाखों के पीछे भोजपुरी गाने पर कमाल का डांस, VIDEO

ADVERTISEMENT

Bihar Jail Viral Video: बिहार की छपरा जेल के अंदर का वीडियो वायरल हो गया है. इस वीडियो में कुछ कैदी एक वार्ड में डांस और मस्ती करते नजर आ रहे हैं

social share
google news

Bihar Jail Viral Video: बिहार की छपरा जेल के अंदर का वीडियो वायरल हो गया है. इस वीडियो में कुछ कैदी एक वार्ड में डांस और मस्ती करते नजर आ रहे हैं. 1 मिनट 54 सेकंड के वीडियो में एक लंबे बालों वाला कैदी 4 अन्य कैदियों के साथ लड़की बनकर डांस करता नजर आ रहा है. अन्य कैदी मस्ती करते नजर आ रहे हैं। कैदियों के चेहरे और कपड़ों पर गुलाल साफ नजर आ रहा है. कैदी मोबाइल से वीडियो शूट करते हुए जमकर मस्ती कर रहे हैं.

इस वीडियो के वायरल होते ही छपरा संभाग के जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. हालांकि जेल अधीक्षक राधेश्याम सुमन ने भी इस वीडियो को काफी पुराना बताकर झाड़ने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने वीडियो को बेहद सुरक्षित जगह पर मोबाइल से शूट कर वायरल करने की बात कही.

छपरा जेल में लौंडा डांस


वायरल वीडियो पर क्या कहा जेल अधीक्षक ने?

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

जेल अधीक्षक राधेश्याम सुमन ने कहा कि मैंने यह वीडियो देखा है. ऐसा लग रहा है कि ये वीडियो काफी पुराना है. इसमें पिछले 2-3 साल में कोई भी कैदी डांस करते नहीं देखा गया है. इस वीडियो की जांच की जाएगी. इसमें जो भी बंदी या जेल कर्मी शामिल होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल जेल के अंदर ऐसा कोई मोबाइल नहीं है, जिससे वीडियो बनाया जा सके. मैं अपने स्तर पर इसकी जांच करवा रहा हूं.

जेल पहले भी सुर्खियों में रह चुका है, वीडियो वायरल हो चुके हैं

ADVERTISEMENT

बता दें कि इससे पहले साल 2015 में होली के मौके पर बाहर के कलाकारों को पारंपरिक डांस करने के लिए बुलाने का वीडियो वायरल हुआ था. इसके बाद 2019 में जेल में बंद एक हिस्ट्रीशीटर ने केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया, जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था. जनवरी 2017 में छपरा जेल में बंद एक कैदी ने एक व्यक्ति को मोबाइल से धमकी दी थी. इस तरह की घटनाएं जेल के अंदर सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा करती हैं,

 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜